जयपुर. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से गुजरात के नेताओं का जयपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी में अभी तक गुजरात के 67 एमएलए सहित 70 नेता जयपुर पहुंच चुके हैं.
बता दें, कि इससे पहले शनिवार को गुजरात के 14 विधायक और रविवार को 23 विधायक राजधानी जयपुर पहुंचे थे. जिसके बाद सोमवार को विधायक सहित 33 कांग्रेसी नेता जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. ऐसे में इनके साथ ही गुजरात से राज्यसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सोलंकी और शक्ति गोहिल भी सोमवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जिसके बाद मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
बीके हरिप्रसाद इंडिगो की फ्लाइट 6E- 212 से दिल्ली से जयपुर आए हैं. इस दौरान बीके हरीप्रसाद का जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी के द्वारा स्वागत भी किया गया. जिसके बाद बीके हरिप्रसाद को कूकस स्थित शिव विलास रिसोर्ट भी ले जाया गया. बीके हरिप्रसाद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस के आला-अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच रिसॉर्ट ले जाया गया.
पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता
इस दौरान बीके हरिप्रसाद से जब बातचीत की कोशिश की गई तो, उन्होंने किसी भी तरह के सवाल का जवाब नहीं दिया. शिव विलास रिसॉर्ट में गुजरात के सभी नेता मौजूद है. इससे पहले मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के चलते मध्यप्रदेश के विधायकों को भी जयपुर लाया गया था, जिन्हें राजधानी जयपुर स्थित ब्यूनाविस्ता रिसॉर्ट, और ट्री हाउस रिसोर्ट में रोका गया था. हालांकि मध्य प्रदेश के सभी विधायक वापस जा चुके हैं, लेकिन गुजरात के विधायकों और नेताओं का जयपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है.