जयपुर. प्रदेश की तीन नगर निगमों के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गए. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने मतदाता, मतदान से जुड़े कर्मचारियों और संबंधित पुलिस के जवानों का कोरोना काल गाइडलाइन के साथ मतदान संपन्न कराने पर सभी को धन्यवाद दिया.
आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. दोपहर 3 बजे तक तीनों नगर निगमों में हो रहे चुनाव में 49.46 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि 55 से 60 तक यह वोटिंग प्रतिशत जाएगा. सचिव ने कहा कि इस संक्रमण के वक्त कोरोना वायरस के साथ चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती थी. आयोग से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने जिस तरीके से पूरी सजगता के साथ मेहनत की और नियमों की पालना करते हुए चुनाव संपन्न कराए, इसको लेकर सभी को आभार.
यह भी पढ़ें: Exclusive : ये कैसी लापरवाही... मतदाता की उंगली पर लगाई गई Expired स्याही
उन्होंने कहा कि अब 1 नवंबर को दूसरे दौर के नगर निगम के चुनाव होंगे. जयपुर ग्रेटर, कोटा दक्षिण और जोधपुर दक्षिण के चुनाव में उन्होंने निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी अधिकारी और मतदाताओं से भी अपील किया कि जिस तरीके से कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ चुनाव करवाया गया. उसी तरह आगामी 1 नवंबर को भी कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ चुनाव संपन्न करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण कड़ी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण में भी आयोग को चुनाव कराने पढ़ रहे हैं.