ETV Bharat / city

SDPI का बड़ा एलान : 2023 में राजस्थान की 100 सीटों विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी, गहलोत सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त - cm ashok gehlot

2023 के राजस्थान के रण में SDPI भी अपनी किस्मत अजमाएगी. जयपुर में आयोजित सम्मेलन से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया, साथ ही बीजेपी-कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए.

rajasthan 2023 assembly election
SDPI का बड़ा एलान, 2023 में राजस्थान की 100 सीटों विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 4:54 PM IST

जयपुर. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके. फैजी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस सम्मेलन में एसडीपीआई ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कार्यक्रम में पार्टी की नई कार्यकारिणी का भी एलान किया गया.

एसडीपीआई के इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मौजूदा वक्त में देश के हालात को लेकर चर्चा की गई. सम्मेलन में प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों और सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने कहा कि एसडीपीआई-2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे या अकेले, यह तो वक्त बताएगा. सम्मेलन से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा, साथ ही कहा कि झूठे वादे कांग्रेस की आदत है.

SDPI का बड़ा एलान...

मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि हम जो विपक्ष की भूमिका वर्तमान में निभा रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें उसका फायदा मिलेगा. कांग्रेस सरकार का रवैया वैसा ही है, जैसे केंद्र की भाजपा सरकार का है. प्रदेश की गहलोत सरकार दलितों और वंचितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हम सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जिन लोगों के साथ गहलोत सरकार ने वादाखिलाफी की है और लोग वंचित हैं. हम उनके साथ खड़े रहेंगे. किसानों के साथ भी हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

पढ़ें : राठौड़ के सियासी कद को भाजपा नहीं करती स्वीकार, उनको बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया: खाचरियावा

रिजवान खान ने कहा कि सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है और अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां भी नहीं की है. वर्तमान हालातों में प्रदेश में जनता को एक ऐसी पार्टी की आवश्यकता है, जो उनके साथ खड़ी हो और जनता का साथ दे सकें. एसडीपीआई उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, AIMIM से गठबंधन के सवाल पर रिजवान खान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi of AIMIM) की पार्टी का यहां कोई कैडर नहीं है और हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं. उनके साथ गठबंधन होगा या नहीं ये वक्त बताएगा.

जयपुर. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके. फैजी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस सम्मेलन में एसडीपीआई ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कार्यक्रम में पार्टी की नई कार्यकारिणी का भी एलान किया गया.

एसडीपीआई के इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मौजूदा वक्त में देश के हालात को लेकर चर्चा की गई. सम्मेलन में प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों और सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने कहा कि एसडीपीआई-2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे या अकेले, यह तो वक्त बताएगा. सम्मेलन से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा, साथ ही कहा कि झूठे वादे कांग्रेस की आदत है.

SDPI का बड़ा एलान...

मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि हम जो विपक्ष की भूमिका वर्तमान में निभा रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें उसका फायदा मिलेगा. कांग्रेस सरकार का रवैया वैसा ही है, जैसे केंद्र की भाजपा सरकार का है. प्रदेश की गहलोत सरकार दलितों और वंचितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हम सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जिन लोगों के साथ गहलोत सरकार ने वादाखिलाफी की है और लोग वंचित हैं. हम उनके साथ खड़े रहेंगे. किसानों के साथ भी हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

पढ़ें : राठौड़ के सियासी कद को भाजपा नहीं करती स्वीकार, उनको बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया: खाचरियावा

रिजवान खान ने कहा कि सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है और अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां भी नहीं की है. वर्तमान हालातों में प्रदेश में जनता को एक ऐसी पार्टी की आवश्यकता है, जो उनके साथ खड़ी हो और जनता का साथ दे सकें. एसडीपीआई उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, AIMIM से गठबंधन के सवाल पर रिजवान खान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi of AIMIM) की पार्टी का यहां कोई कैडर नहीं है और हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं. उनके साथ गठबंधन होगा या नहीं ये वक्त बताएगा.

Last Updated : Oct 31, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.