जयपुर. आईएएस और आरएएस बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे छात्रों के लिए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. स्कॉलरशिप टेस्ट में 5 करोड़ की स्कॉलरशिप ऑफर होगी. पहले रैंक लाने वाले विद्यार्थी को 1 लाख रुपये का कैश प्राइज मिलेगा. साथ ही 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी.
इनको मिलेगी स्कॉलरशिप : परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ ही 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 हजार नकद और 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप, तृतीय पुरस्कार मे 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप और लैपटॉप, चौथे और पांचवे पुरस्कार के रूप में 85 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ टैबलेट दिया जाएगा.
इसके अलावा 6 से 10 रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 11 से 50 तक रैंक वालों के लिए 60 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 51 से 100 तक रैंक वालों के लिए 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 101 से 500 तक रैंक वालों के लिए 40 प्रतिशत स्कॉलरशिप और 501 से 1000 तक रैंक वाले अभ्यर्थियों के लिए 25 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 1000 से ऊपर रैंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की स्कॉलरशिप अनिवार्य रूप से ग्रांट की जाएगी. सभी स्कॉलरशिप एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम में कोर्स उपलब्ध रहेगी.
यह रहेगा सिलेबस: एग्जाम कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र सम्यक के मुताबिक काइजन बैच (12वीं पास और अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स) के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट में क्लास 9वीं और 10वीं की एनसीईआरटी किताबों से सोशल स्टडीज, जनरल साइंस और सामान्य करंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं वॉरियर्स बैच (ग्रेजुएट अभ्यर्थियों) में काइजन बैच के सिलेबस के अतिरिक्त 11वीं क्लास की एनसीईआरटी से कांस्टीट्यूशन से जुड़े हुए प्रश्न भी शामिल होंगे. दोनों ही लेवल में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में निजी शिक्षण संस्थान की ओर से 2 अक्टूबर को स्कॉलरशिप कम ऐडमिशन टेस्ट (एस-सेट) का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के गोपालपुरा रिद्धि सिद्धि स्थित सेंटर पर आयोजित होने वाले इस प्रदेश स्तरीय स्कॉलरशिप टेस्ट में आईएएस, आरएएस और पीएसआई भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए ग्रेजुएशन के साथ इंटीग्रेटेड कोर्स (काइजन बैच) और ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए वॉरियर्स बैच में स्कॉलरशिप के लिए यह टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन 2 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से होगा.
संस्थान की निदेशक वैष्णवी कौशल भारद्वाज के मुताबिक टेस्ट में भाग लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए 5 करोड़ की स्कॉलरशिप ऑफर की जाएगी. टेस्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट samyakias.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.