जयपुर. राजस्थान नीट काउंसलिंग 2020 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान के मेडिकल डेंटल कॉलेजों में MBBS / BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट अंडर ग्रेजुएट (UG) काउंसलिंग और 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.
अधिसूचना के अनुसार आवेदन पत्र और शुल्क की ऑनलाइन फाइलिंग 1 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है और वेबसाइट पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है. इसके अलावा प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 9 नवंबर को जारी की जाएगी. च्वाइस फिलिंग के बाद पहले राउंड का रिजल्ट 19 नवंबर को जारी किया जाएगा.
पढ़ें- सीएम गहलोत ने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा एक वीडियो किया शेयर, BJP पर साधा निशाना
राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने नीट 2020 रोल नंबर, मार्क्स, जन्मतिथि और कैटेगरी का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा. इसके अलावा राजस्थान के मेडिकल डेंटल कॉलेजों में MBBS / BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए UG के लिए NEET 2020 के लिए काउंसलिंग और प्रवेश पत्र की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैछात्र काउंसलिंग के लिए अधिसूचना और प्रवेश प्रक्रिया के लिए पूरी जानकारी http://www.rajugmedical2020.com/docs_upd/notification_ug_2020 31.10.2020 से प्राप्त कर सकते है.