जयपुर. 4 मार्च से शुरू हुए एसबीआई इंटर सर्कल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जयपुर समेत 12 टीमें भाग ले रही थी और इस टूर्नामेंट का आयोजन अहमदाबाद में किया जा रहा था. जहां जयपुर सर्कल एसबीआई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से खिताब अपने नाम किया.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जयपुर सर्कल और चेन्नई सर्कल के बीच खेला गया. जिसमें जयपुर सर्कल ने कड़े मुकाबले में 3-1 सेट से हराया और खिताब अपने नाम किया जयपुर टीम के कप्तान राम अवतार सिंह जाखड़ को फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'दंगे करवाना और उस पर राजनीति करना कांग्रेस का पेशा है'
वहीं, जयपुर टीम के ही प्रभु लाल जाट को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. जयपुर सर्कल की टीम अहमदाबाद से रवाना हो गई है और रविवार देर रात तक जयपुर पहुंच जाएगी.