जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाने में भारतीय स्टेट बैंक के कैलाश टावर शाखा के प्रबंधन की तरफ से 10 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी के 3 प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. बैंक से करोड़ों का लोन कूट रचित तरीके से प्राप्त करने और फिर लोन नहीं चुकाने को लेकर तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार कैलाश टावर टोंक रोड स्थित SBI के प्रबंधन की तरफ से ठगी का पहला मामला राजेश कुमार गोयल और अनिल कुमार गोयल के खिलाफ दर्ज करवाया गया है. जिनके 67 लाख 81 हजार रुपए से अधिक का लोन कूट रचित तरीके से बैंक से प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है और फिर लोन नहीं चुकाया गया.
यह भी पढ़ें. बड़ा खुलासाः ट्रेलर चालक ने ही रची थी 3 करोड़ रुपए के कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की साजिश, 5 गिरफ्तार
बैंक प्रबंधन की तरफ से दूसरा मामला लालाराम शर्मा, रामगोपाल सोखल, नंदलाल सोखल और श्रवण कुमार के खिलाफ दर्ज करवाया गया है. जिसमें कूट रचित तरीके से बैंक से कुल 46 लाख 56 हजार रुपए से अधिक का लोन प्राप्त किया गया और फिर लोन नहीं चुकाया गया. वहीं बैंक प्रबंधन की तरफ से तीसरा मामला मैसर्स ओम सोखल बिल्डर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के रामगोपाल, नंदलाल, श्रवण कुमार सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया गया है. जिसमें कूट रचित तरीके से बैंक से 8 करोड़ 87 लाख रुपए से अधिक का लोन प्राप्त करने और लोन राशि नहीं चुकाने का हवाला दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
30 लाख रुपए की लॉटरी निकलने का झांसा दे ठगी
राजधानी के चित्रकूट थाने में 30 लाख रुपए की लॉटरी निकलने का झांसा दे एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में चित्रकूट स्कीम निवासी अभिमन्यु मैनी ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके मोबाइल पर 3 लाख 20 हजार रुपए की लॉटरी लगने का मैसेज आया और साथ ही लॉटरी की राशि पाने के लिए एक नंबर पर बात करने के लिए कहा गया. मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन करने पर अंकित तिवारी नाम के एक व्यक्ति से बात हुई जिसने खुद को एयरटेल कंपनी का मैनेजर बताया और साथ ही उसने एक अन्य नंबर पर बात करने के लिए कहा जो कि समीर खान का था. जब पीड़ित ने समीर खान के नंबर पर फोन किया तो उसने जीती गई राशि 30 लाख रुपए होना बताया और राशि पाने के लिए इनकम टैक्स, फाइल चार्ज और अन्य विभिन्न तरह के चार्ज बता कर 1.50 लाख रुपए से अधिक की राशि विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा ली.
यह भी पढ़ें. पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने पीड़ित को फोन कर अंतरराष्ट्रीय बैंक का मैनेजर बताया और जीती हुई राशि पाने के लिए कुछ और राशि जमा कराने के लिए कहा. इस पर पीड़ित को शक हुआ और जब उसने पड़ताल की तो एयरटेल कंपनी की तरफ से उसे किसी भी तरह की लॉटरी नहीं जीतने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.