जयपुर. राजधानी के ताड़केश्वर महादेव मंदिर गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे के दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ शहर के तीन विधायक घटनास्थल पहुंचे और वहां पीड़ितों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इस हादसे में मंदिर उसके आसपास के हेरिटेज दोनों को भी नुकसान हुआ है. जिसके संबंध में भी उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली. घटनास्थल का जायजा लेकर विधानसभा लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि यह घटना हृदयविदारक है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसको लेकर जनचेतना अभियान चलाया जाना चाहिए.
पूनिया के अनुसार जिस तरह सिलेंडर लीक होने और बदबू आने की बात परिवार के सदस्य ने कही. लेकिन उस पर गौर न करके अनदेखी कर दी गई. इसके चलते हादसा भी हुआ. पूनिया के अनुसार मोदी सरकार के आने के बाद गैस एजेंसी के माध्यम से उपभोक्ताओं का इंश्योरेंस भी कराया गया, जिसमें तय किया गया कि कम से कम इस प्रकार के हादसे में पीड़ित परिवार को 6 लाख की आर्थिक सहायता मिले.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के एक सवाल पर सकपका गए शांति धारीवाल, स्पीकर जोशी ने भी मांगी मंत्री से सफाई
साथ ही पूनिया ने बताया कि इसके तहत पीड़ित परिवार को ये राशि मिलेगी. लेकिन हेरिटेज भवन और आसपास के भवनों का भी नुकसान हुआ है. ऐसे में भाजपा विधायक कलेक्टर से बात कर ये मांग करेंगे कि इस विषय को राजनीति से दूर रखते हुए प्रशासन और सरकार पीड़ितों की मदद करे.