जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को विधानसभा क्षेत्र आमेर के राजकीय विद्यालयों रा.उ.मा.वि पीली की तलाई, आमेर और रा.उ.प्रा.वि कुंडा, आमेर में कक्षा कक्ष, शौचालयों और अन्य आधारभूत सरंचना निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उक्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा कक्ष, शौचालयों और अन्य आधारभूत सरंचना निर्माण कराये जाने की कार्रवाई कराने का श्रम करावें. सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने विधानसभा क्षेत्र आमेर की ग्राम पंचायत राजावास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग की है.
सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री को पत्र में लिखा है कि, आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में कक्षा कक्षों, शौचालयों, जीर्णशीर्ण कक्षों के पुर्ननिर्माण और अन्य आधारभूत निर्माण हेतु प्रधानाचार्यों से पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी छायाप्रति पत्र के साथ संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भिजवा रहा हूं.
पढ़ें- Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन
मुझे अग्रेषित पत्रों में अवगत कराया गया है कि आधारभूत सुविधओं की कमी के चलते विद्यार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है. साथ ही पूनिया ने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत राजावास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने का आग्रह किया है.
आत्मनिर्भर भारत पैकेज में अब तक क्या-क्या काम हुआ
आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मोदी सरकार की ओर से जारी किए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में अब तक क्या-क्या काम हुए, इसे गिनाने का काम भाजपा की प्रदेश इकाइयों ने शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के जरिए मीडिया में इस अभियान और विशेष पैकेज के तहत देश और राजस्थान में अब तक क्या-क्या हुआ इसकी जानकारी दी. साथ ही अभियान को गति मिल सके, इसके लिए प्रदेश स्तर पर 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया.