जयपुर. राजस्थान भाजपा में अब दायित्ववान कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के काम और परफॉर्मेंस के आधार पर बदलाव होगा. यह बदलाव मौजूदा पदाधिकारियों की योग्यता और अब तक के परफॉर्मेंस के आधार पर उनके काम में परिवर्तन के जरिए होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia on organization expansion) ने इसके संकेत दिए.
पूनिया ने कहा कि पार्टी के भीतर इस बारे में विचार चल रहा है, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. प्रदेश भाजपा की कमान संभाले सतीश पूनिया को 2 साल से अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान संगठन में निचले स्तर तक विस्तार का काम भी हुआ लेकिन जिन कार्यकर्ता या पदाधिकारियों को संगठन ने जो दायित्व दिया उस पर वह कितने खरे उतरे इसका आकलन अब पार्टी संगठन की ओर से किया जा रहा है.
इसके लिए तैयार हो रही परफॉर्मेंस रिपोर्ट (Rajasthan BJP Performance Report) के आधार पर ही यह बदलाव होने हैं. पार्टी का मकसद साल 2023 से पहले सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में पद देकर अलग-अलग दायित्व देना है, ताकि मिशन 2023 हासिल किया जा सके. बताया यह भी जा रहा है कि परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर यह देखा जाएगा कि जिन कार्यकर्ताओं ने अब तक अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वाहन नहीं किया है, उनसे संबंधित दायित्व लेकर किसी अन्य सक्रिय कार्यकर्ता को दिया जाए. फिलहाल पार्टी के भीतर इस काम की शुरुआती तैयारी है.