जयपुर. शहर की सरकार को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस और बीजेपी के चीफ शुक्रवार को एक मंच पर नजर आए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंच साझा किया. धुरविरोधी पार्टी नीतियों से परे हटकर दोनों दिग्गज नेता पत्रकार हितों के लिए एक स्वर में बोले.
दरअसल मौका था पिंकसिटी प्रेस क्लब के 29वें स्थापना दिवस समापन समारोह का. जहां गोविंद सिंह डोटासरा, सतीश पूनिया और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शिरकत की. इस मौके पर दोनों पार्टियों के दिग्गजों ने अलग-अलग श्रेणियों में पत्रकारों का सम्मान भी किया. पिंकसिटी प्रेस क्लब के भैरोसिंह शेखावत सभागार में तीन दिवसीय समारोह आयोजित हुआ. जहां ज्योतिपुंज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. जहां भिन्न प्रकार की फोटोज आकर्षण का केंद्र रही.
पढ़ें: शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार में दिल्ली से लेकर जोधपुर तक अंतर्कलह
इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने फोटो प्रदर्शनी की सराहना भी की. गोविंद डोटासरा ने कहा कि "पत्रकार ही एक ऐसा व्यक्ति है जो सबको साथ लेकर के सच का आईना दिखाता रहता है और उससे हम सब नेताओं को प्रेरणा-ऊर्जा व सीख मिलती है. अगर कोई नेता गलती करते हैं तो वो बात प्रेस के माध्यम से आती है तो नेता अपनी उस गलती को सुधारता भी है. साथ ही सरकार कैसे काम कर रही है, उससे जनता को कैसे लाभ पहुंचे इसमें भी पत्रकारिता जगत का बहुत बड़ा हाथ होता है. वही पत्रकारों के हितों के लिए जो राज्य सरकार से सुविधा मिलेगी वो जरूर देंगे."
सतीश पूनिया ने कहा "चौथे स्तंभ की निष्पक्ष कलम और वाणी से इस लोकतंत्र को ताकत और ऊंचाइयां मिली हैं. लेकिन राजनीति के इस समर में उनकी लेखनी व वाणी ने समाज को एक दिशा दी है. समाज के मुद्दों को उजागर किया, जिससे समाज को सोचने का अवसर मिला. पत्रकार कर्मवीर है जो बहुत अल्प वेतन में संघर्ष करते है और बहुत विकट परिस्थितियों में काम करते है. सरकार कोई भी वो लेकिन निष्पक्ष तरीके से पत्रकारों के मानदेय से लेकर जीवन की सुरक्षा तक तमाम पहलुओं का सम्मानपूर्वक विचार किया जाना चाहिए."