जयपुर. बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट इसी सिलसिले में 28 अप्रैल को उन कांग्रेस नेताओं से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करेंगे, जिन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पायलट जानेंगे कि कैसे कांग्रेस के ये नेता अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में महामारी की रोकथाम के प्रयासों में जुटे हैं. पायलट वीसी के जरिए प्रत्याशियों से राहत कार्यों का फीडबैक लेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में उतरे 25 कांग्रेस नेताओं में से कोई भी लोकसभा चुनाव जीत नहीं पाए थे.
यह भी पढ़ेंः समर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट
इन लोकसभा प्रत्याशियों से होगी चर्चा...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिन लोकसभा प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. उनमें भंवर जितेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह मीना, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीना, मानवेन्द्र सिंह, सुभाष महरिया, रतन देवासी, श्रवण कुमार, बद्री जाखड और ताराचंद भगोरा शामिल रहेंगे. इसके अलावा ज्योति खंडेलवाल, कृष्णा पूनिया, सविता मीना, ज्योति मिर्धा, गोपाल सिंह ईडवा, रामपाल शर्मा, संजय जाटव, देवकी नंदन काका, रामनारायण मीना, रफीक मंडेलिया, भरत मेघवाल, मदन मेघवाल, प्रमोद शर्मा, रिज्जू झुनझुनवाला और अभिजीत जाटव शामिल होंगे. हालांकि इन पराजित लोकसभा प्रत्याशियों में कृष्णा पूनिया और रामनारायण मीना विधायक हैं.
विधायकों से भी की थी चर्चा...
वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिन पायलट ने बीते दिनों दो दर्जन से ज्यादा विधायकों से टेलीफोन पर बात की थी. उनका और उनके निर्वाचन क्षेत्र का हालचाल जाना था. कोरोना के मुकाबले को लेकर बातचीत की. साथ ही मनरेगा में विधायक फंड से हो रहे विकास के कार्यों की जानकारी ली थी.