ETV Bharat / city

वेद प्रकाश सोलंकी का विरोधियों पर हमला, कहा- पायलट का पोस्टर तो हटा सकते हैं, लेकिन दिलों से कैसे निकालेंगे - वेद प्रकाश सोलंकी का विरोधियों पर हमला

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर लगे पोस्टरों को हटाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने जयपुर में मंगलवार को कहा कि सचिन पायलट के पोस्टर-होर्डिंग तो हटाए जा सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाएंगे.

MLA Ved Prakash Targets Political Opponents
सोलंकी का विरोधियों पर हमला
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 10:19 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले आज जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot power show) कर रहे हैं. पायलट के जन्मदिन को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह है, लेकिन इस बीच पायलट के पोस्टरों को हटाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना साधा. सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट के पोस्टर-होर्डिंग तो हटाए सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाऐंगे.

आज का जनसैलाब आलाकमान के लिए मेसेज : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि आज जिस तरह से समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा है, यह आलाकमान के लिए भी मैसेज है. राजस्थान की जनता, राजस्थान की महिलाएं और खासतौर से राजस्थान की युवा, किसे अपना नेतृत्वकर्ता (Ved Prakash Solanki on Sachin Pilot) बनाना चाहते हैं. बिना किसी खर्चे के, बिना किसी गाड़ी-घोड़े के, यह लाखों की संख्या में लोगों का जनसैलाब है, जो यह बता रहा है कि अब वक्त आ गया है कि आलाकमान नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करे. सोलंकी ने कहा कि अक्सर नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, गाड़ी-घोड़े लगाने पड़ते हैं, लेकिन आज की भीड़ अपने खर्चे पर आई है.

क्या कहा वेद प्रकाश सोलंकी ने...

3 सितंबर को होर्डिंग हटाने के लिखित में आदेश : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट की लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए हैं कि सिविल लाइन क्षेत्र में पोस्टर-होर्डिंग हटाने के आदेश 3 सितंबर को ही जारी कर दिए. जन्मदिन से 3 दिन पहले के ये आदेश यह दर्शाता है कि विरोधियों में किस कदर घबराहट है. उन्होंने कहा कि प्रसाशनिक स्तर पर लिखित में आदेश (MLA Ved Prakash Targets Political Opponents) बिना किसी इशारे के नहीं होते हैं. सचिन पायलट के जन्मदिन बधाई के जो पोस्टर लगे, उन्हें रातोंरात हटाए गए. सोलंकी ने कहा कि इससे पहले भी नेताओं के बधाई के पोस्टर लगते रहे हैं. भैरोंसिंह शेखावत के लगते थे और भी नेताओं के लगते हैं, लेकिन पायलट के पोस्टर को हटाना निंदनीय है.

पोस्टर होर्डिंग हट सकते हैं, दिलों से कैसे हटाएंगे : सोलंकी ने कहा कि हम ये नहीं कहते कि किसके कहने पर आदेश जारी हुए, किसके कहने पर पोस्टर-होर्डिंग हटाए गए. इस पर हम कोई कमेंट नहीं करेंगे. जनता सब जानती है, वो सब समझ रही है. राजस्थान में जैसे ही यह मैसेज गया कि सचिन पायलट की पोस्ट हटाए जा रहे हैं, उससे लोगों में और ज्यादा उत्साह बन गया. जो संख्या पहले आने वाली थी, उससे डबल संख्या में लोग सचिन पायलट को बधाई देने आए हैं. पोस्टर हटाना कोई अच्छी राजनीति नहीं है. पोस्टरों को हटाया, लेकिन हमने फिर सुबह-सुबह पोस्टर लगा दिए. प्रशासन फिर पोस्टर-होर्डिंग को हटा दे, हमें इससे कोई एतराज नहीं है. पोस्टर-होर्डिंग तो हटा सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाएंगे.

पढ़ें : जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

आलाकमान को अब सोचना चाहिए : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि संदेश जा रहा कि (Congress Politics in Rajasthan) कैसे लोगों में पायलट के प्रति प्रेम है. अब वक्त आ गया है कि आला कमान देखे. जिस तरह से किसी व्यक्ति के पास बिना पद के ये जनसैलाब साथ है तो पद होने पर क्या हो सकता है. सोलंकी ने कहा कि वैसे आलाकमान सब देख रहा है.

इंद्राज गुर्जर बोले पायलट के नाम पर जीतने वाले पीठ दिखाकर भागेः पायलट के शक्ति प्रदर्शन में पहुंचे इंद्राज गुर्जर ने कहा कि जो लोग 2018 में सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीतकर आए हैं. जब उनको (पायलट) आवश्यकता पड़ती है तो वो पीठ दिखाकर भागने का काम करते हैं. यह बात मैने समाज की मीटिंग में कही थी और उस बात पर मैं आज भी कायम हूं. जो लोग सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीतकर आते हैं. लोगों से यह कहकर वोट मांगते हैं कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेगा. ऐसे लोगों का सबको पता है, समय आने पर सबको पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का प्यार सचिन पायलट के लिए उमड़ा है. जिस व्यक्ति ने राजस्थान की सरकार बनाने के लिए बड़ा योगदान दिया है. उस व्यक्ति को आप ज्यादा दिन तक नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं. कितने दिन तक व्यक्ति सब्र करेगा, जिस व्यक्ति ने गांव-गांव ढाणी घूम-घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ता को रिचार्ज करने का काम किया था. हमारी 21 सीटों को 100 सीटों पर लाने का काम किया. उस व्यक्ति को आप कितने दिन घर बैठाने का काम करोगे, एक दिन सब्र का बांध सबका टूटने वाला है.

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले आज जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot power show) कर रहे हैं. पायलट के जन्मदिन को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह है, लेकिन इस बीच पायलट के पोस्टरों को हटाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना साधा. सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट के पोस्टर-होर्डिंग तो हटाए सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाऐंगे.

आज का जनसैलाब आलाकमान के लिए मेसेज : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि आज जिस तरह से समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा है, यह आलाकमान के लिए भी मैसेज है. राजस्थान की जनता, राजस्थान की महिलाएं और खासतौर से राजस्थान की युवा, किसे अपना नेतृत्वकर्ता (Ved Prakash Solanki on Sachin Pilot) बनाना चाहते हैं. बिना किसी खर्चे के, बिना किसी गाड़ी-घोड़े के, यह लाखों की संख्या में लोगों का जनसैलाब है, जो यह बता रहा है कि अब वक्त आ गया है कि आलाकमान नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करे. सोलंकी ने कहा कि अक्सर नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, गाड़ी-घोड़े लगाने पड़ते हैं, लेकिन आज की भीड़ अपने खर्चे पर आई है.

क्या कहा वेद प्रकाश सोलंकी ने...

3 सितंबर को होर्डिंग हटाने के लिखित में आदेश : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट की लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए हैं कि सिविल लाइन क्षेत्र में पोस्टर-होर्डिंग हटाने के आदेश 3 सितंबर को ही जारी कर दिए. जन्मदिन से 3 दिन पहले के ये आदेश यह दर्शाता है कि विरोधियों में किस कदर घबराहट है. उन्होंने कहा कि प्रसाशनिक स्तर पर लिखित में आदेश (MLA Ved Prakash Targets Political Opponents) बिना किसी इशारे के नहीं होते हैं. सचिन पायलट के जन्मदिन बधाई के जो पोस्टर लगे, उन्हें रातोंरात हटाए गए. सोलंकी ने कहा कि इससे पहले भी नेताओं के बधाई के पोस्टर लगते रहे हैं. भैरोंसिंह शेखावत के लगते थे और भी नेताओं के लगते हैं, लेकिन पायलट के पोस्टर को हटाना निंदनीय है.

पोस्टर होर्डिंग हट सकते हैं, दिलों से कैसे हटाएंगे : सोलंकी ने कहा कि हम ये नहीं कहते कि किसके कहने पर आदेश जारी हुए, किसके कहने पर पोस्टर-होर्डिंग हटाए गए. इस पर हम कोई कमेंट नहीं करेंगे. जनता सब जानती है, वो सब समझ रही है. राजस्थान में जैसे ही यह मैसेज गया कि सचिन पायलट की पोस्ट हटाए जा रहे हैं, उससे लोगों में और ज्यादा उत्साह बन गया. जो संख्या पहले आने वाली थी, उससे डबल संख्या में लोग सचिन पायलट को बधाई देने आए हैं. पोस्टर हटाना कोई अच्छी राजनीति नहीं है. पोस्टरों को हटाया, लेकिन हमने फिर सुबह-सुबह पोस्टर लगा दिए. प्रशासन फिर पोस्टर-होर्डिंग को हटा दे, हमें इससे कोई एतराज नहीं है. पोस्टर-होर्डिंग तो हटा सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाएंगे.

पढ़ें : जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

आलाकमान को अब सोचना चाहिए : वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि संदेश जा रहा कि (Congress Politics in Rajasthan) कैसे लोगों में पायलट के प्रति प्रेम है. अब वक्त आ गया है कि आला कमान देखे. जिस तरह से किसी व्यक्ति के पास बिना पद के ये जनसैलाब साथ है तो पद होने पर क्या हो सकता है. सोलंकी ने कहा कि वैसे आलाकमान सब देख रहा है.

इंद्राज गुर्जर बोले पायलट के नाम पर जीतने वाले पीठ दिखाकर भागेः पायलट के शक्ति प्रदर्शन में पहुंचे इंद्राज गुर्जर ने कहा कि जो लोग 2018 में सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीतकर आए हैं. जब उनको (पायलट) आवश्यकता पड़ती है तो वो पीठ दिखाकर भागने का काम करते हैं. यह बात मैने समाज की मीटिंग में कही थी और उस बात पर मैं आज भी कायम हूं. जो लोग सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीतकर आते हैं. लोगों से यह कहकर वोट मांगते हैं कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेगा. ऐसे लोगों का सबको पता है, समय आने पर सबको पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का प्यार सचिन पायलट के लिए उमड़ा है. जिस व्यक्ति ने राजस्थान की सरकार बनाने के लिए बड़ा योगदान दिया है. उस व्यक्ति को आप ज्यादा दिन तक नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं. कितने दिन तक व्यक्ति सब्र करेगा, जिस व्यक्ति ने गांव-गांव ढाणी घूम-घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ता को रिचार्ज करने का काम किया था. हमारी 21 सीटों को 100 सीटों पर लाने का काम किया. उस व्यक्ति को आप कितने दिन घर बैठाने का काम करोगे, एक दिन सब्र का बांध सबका टूटने वाला है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.