जयपुर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के मुखिया सचिन पायलट मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता चेक करने के लिए खुद औचक निरीक्षण करने बस्सी पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान सचिन पायलट ने बस्सी लालसोट हाईवे पर एक सड़क का कोर कटिंग मशीन के माध्यम से सैंपल निकलवाया, जिसे अब विभाग की ओर से चेक किया जाएगा.
विभाग ये जांच करेगी कि सड़क बनाने में कोई खामी है या फिर वह सही प्रकार से बनाई गई है. दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए 22 जून से 28 जून तक गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह चल रहा है. इसी के तहत डिप्टी सीएम पायलट सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.
-
#NewProfilePic pic.twitter.com/eWckdZ7JsA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#NewProfilePic pic.twitter.com/eWckdZ7JsA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 22, 2020#NewProfilePic pic.twitter.com/eWckdZ7JsA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 22, 2020
पढ़ें- कांग्रेस में सरकार हो या संगठन बदलाव का निर्णय केवल आलाकमान करता है- सचिन पायलट
इस दौरान पायलट ने कहा कि अभी प्रदेश में लॉकडाउन के बाद सड़कों के निर्माण के काम धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. ऐसे में यह विभाग के पास अच्छा मौका है कि वह गुणवत्ता की जांच कर ले. चाहे स्टेट हाईवे हो, नेशनल हाईवे हो, विलेज रोड हो, विकास पथ हो या मिसिंग लिंक हो सभी सड़कों का प्रदेश में उत्कृष्ट काम होना चाहिए.
इसी गुणवत्ता जांच के लिए मंगलवार को यह औचक निरीक्षण किया गया है. आगे इसी तरीके से सड़कों की गुणवत्ता जांच पूरे सप्ताह की जाएगी. पायलट ने साफ कहा कि सड़क की गुणवत्ता में विभाग का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या फिर ठेकेदार अगर क्वालिटी के साथ समझौता करता हुआ नजर आएगा, तो उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस का अब अंतिम दौर, इन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया: गुलाबचंद कटारिया
ड्राइविंग सीट पर पायलट, लोगों में चर्चा
खास बात यह है कि सचिन पायलट ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लगाई फोटो को बदलते हुए खुद को ड्राइविंग सीट पर दिखाया था. जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा भी रही. वहीं, फोटो बदलने के ठीक एक दिन बाद पायलट खासे एक्टिव नजर आए.
सचिन पायलट पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने संजय गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग भी की. जिसके बाद डिप्टी सीएम अपने विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर खुद ही सड़क के औचक निरीक्षण पर निकल गए.