ETV Bharat / city

अच्छी खबरः ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग में जल्द होगी 10 हजार पदों पर भर्ती, सीएम ने दिए निर्देश

2013 से लंबित ग्रामीण पंचायत राज एलडीसी भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होगी. प्रदेश के 10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अब सरकारी अमला इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने में लग गया है.

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 2:39 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर के बेरोजगारों को लेकर एक अच्छी खबर है. ग्रामीण पंचायत राज विभाग जल्द ही 2013 की अटकी 10 हजार एलडीसी के पदों पर भर्ती करेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्यसचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण पंचायत राज विभाग, फाइनेंस विभाग के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी को लेकर अहम बैठक की.

बता दें, 2013 से लंबित ग्रामीण पंचायत राज एलडीसी भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होगी. प्रदेश के 10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अब सरकारी अमला इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने में लग गया है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में अहम बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह, फाइनेंस डिपार्टमेंट के एसीएस निरंजन आर्य, पंचायती राज विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर मौजूद रहे.

वहीं, बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई कि 10029 पदों पर होने वाली भर्ती का वेतन भत्ते की जिम्मेदारी किसकी होगी. ग्रामीण पंचायत राज विभाग इस खर्चे को उठाएगा या फिर मनरेगा के आने वाले बजट में इन्हें जोड़ा जाए. करीब एक घंटे तक अधिकारियों ने इस पर मंथन करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजी जाएगी. बैठक में जो निर्णय लिए गए उसके ऊपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होगा. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री जुलाई के आखिरी सप्ताह तक या अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश के बेरोजगारों को यह तोहफा दे सकते हैं.

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर

दरअसल, 2013 में 19515 पदों के लिए सरकार की तरफ से आवेदन मांगे गए थे. लेकिन, 10029 पदों पर तकनीकी कारणों के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. उसके बाद से ही लगातार पंचायत राज विभाग के कर्मचारी संगठन और पंचायत राज विभाग के मंत्रालय कर्मचारी सरकार से 2013 की एलडीसी भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग करते आ रहे थे. इसको लेकर पिछले दिनों जयपुर में 15 दिन से अधिक आंदोलन भी हुआ था.

कर्मचारी संगठनों की माने तो प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो पद एलडीसी के लिए सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए, लेकिन अभी सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक एलडीसी काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार 10,000 से अधिक एलडीसी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति दे देती है, तो ग्राम पंचायत में काम कर रहे एलडीसी के ऊपर से दबाव कम होगा और सरकार की ग्रास रूट की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को फायदा मिलेगा.

जयपुर. प्रदेशभर के बेरोजगारों को लेकर एक अच्छी खबर है. ग्रामीण पंचायत राज विभाग जल्द ही 2013 की अटकी 10 हजार एलडीसी के पदों पर भर्ती करेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्यसचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण पंचायत राज विभाग, फाइनेंस विभाग के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी को लेकर अहम बैठक की.

बता दें, 2013 से लंबित ग्रामीण पंचायत राज एलडीसी भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होगी. प्रदेश के 10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अब सरकारी अमला इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने में लग गया है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में अहम बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह, फाइनेंस डिपार्टमेंट के एसीएस निरंजन आर्य, पंचायती राज विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर मौजूद रहे.

वहीं, बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई कि 10029 पदों पर होने वाली भर्ती का वेतन भत्ते की जिम्मेदारी किसकी होगी. ग्रामीण पंचायत राज विभाग इस खर्चे को उठाएगा या फिर मनरेगा के आने वाले बजट में इन्हें जोड़ा जाए. करीब एक घंटे तक अधिकारियों ने इस पर मंथन करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजी जाएगी. बैठक में जो निर्णय लिए गए उसके ऊपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होगा. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री जुलाई के आखिरी सप्ताह तक या अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश के बेरोजगारों को यह तोहफा दे सकते हैं.

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर

दरअसल, 2013 में 19515 पदों के लिए सरकार की तरफ से आवेदन मांगे गए थे. लेकिन, 10029 पदों पर तकनीकी कारणों के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. उसके बाद से ही लगातार पंचायत राज विभाग के कर्मचारी संगठन और पंचायत राज विभाग के मंत्रालय कर्मचारी सरकार से 2013 की एलडीसी भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग करते आ रहे थे. इसको लेकर पिछले दिनों जयपुर में 15 दिन से अधिक आंदोलन भी हुआ था.

कर्मचारी संगठनों की माने तो प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो पद एलडीसी के लिए सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए, लेकिन अभी सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक एलडीसी काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार 10,000 से अधिक एलडीसी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति दे देती है, तो ग्राम पंचायत में काम कर रहे एलडीसी के ऊपर से दबाव कम होगा और सरकार की ग्रास रूट की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को फायदा मिलेगा.

Intro:
जयपुर

ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग में जल्द 10 हजार पदों भर्ती , मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्यसचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों ने शुरू की प्रक्रिया

एंकर:- बेरोजगारों को लेकर एक अच्छी खबर है , ग्रामीण पंचायत राज विभाग में जल्द ही 2013 की अटकी 10 हजार एलडीसी के पदों पर भर्ती करेगा ,मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्यसचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण पंचायत राज विभाग , फाइनेंस विभाग के अधिकारियों ने साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी को लेकर अहम बैठक की ,


Body:VO:- 2013 से लंबित ग्रामीण पंचायत राज एलडीसी भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होगी , प्रदेश के 10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अप सरकारी अमला इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने में लग गया है , इसी कड़ी में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में आज सचिवालय में अहम बैठक हुई , बैठक में ग्रामीण पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह , फाइनेंस डिपार्टमेंट के एसीएस निरंजन आर्य , पंचायती राज विभाग के सचिव आशुतोष एटी पांडेकर मौजूद रहे , बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई कि 10029 पदों पर होने वाली भर्ती का वेतन भत्ते की जिम्मेदारी किसकी होगी , ग्रामीण पंचायत राज विभाग इस खर्चे को उठाएगा या फिर मनरेगा के आने वाले बजट में इन्हें जोड़ा जाए , करीब 1 घंटे तक अधिकारियों ने इस पर मंथन करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है , अब यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजी जाएगी , बैठक में जो निर्णय लिए गए उसके ऊपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होगा उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री जुलाई के आखिरी सप्ताह तक या अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश के बेरोजगारों को यह तोहफा दे सकते हैं , दरअसल 2013 में 19515 पदों के लिए सरकार की तरफ से आवेदन मांगे गए थे , लेकिन 10029 पदों पर तकनीकी कारणों के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी उसके बाद से ही लगातार पंचायत राज विभाग के कर्मचारी संगठन और पंचायत राज विभाग के मंत्रालय कर्मचारी सरकार से 2013 की एलडीसी भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग करते आ रहे थे , इसको लेकर पिछले दिनों जयपुर में 15 दिन से अधिक आंदोलन भी हुआ था , कर्मचारी संगठनों की माने तो प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें में दो-दो पद एलडीसी के लिए सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए लेकिन अभी सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक एलडीसी काम कर रहे हैं ऐसे में अगर सरकार 10,000 से अधिक एलडीसी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति दे देती है तो ग्राम पंचायत में काम कर रहे हैं एलडीसी के ऊपर से दबाव कम होगा और सरकार की ग्रास रूट की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को फायदा मिलेगा ।


Conclusion:VO:- दरअसल इससे पूर्व भी ग्रामीण पंचायत राज विभाग ने 10 हजार पदों पर लगने वाले एलडीसी कर्मचारियों के वेतन भत्ते को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी बजट के चलते 2013 की एलडीसी भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी , आज बैठक के जरिए इसी विषय पर मंथन हुआ कि 10 हजार पदों पर लगने वाले नए एलडीसी कर्मचारियों की वेतन भत्ते का खर्च पंचायत राज विभाग उठायगा फिर मनरेगा के जरिए आने वाले बजट में इसे जोड़ा जाए , सभी पहलुओं पर आज बारीकी से अध्ययन करने के बाद मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने रिपोर्ट तैयार कर ली है , अब इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करना है , लेकिन जिस तरीके से मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद में सरकारी मशीनरी 2013 भर्ती को लेकर सजक हुई है उससे उम्मीद कर सकते हैं कि रोजगार की आस लगाए बैठे प्रदेश के युवा बेरोजगारों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है ।
Last Updated : Jul 20, 2019, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.