जयपुर. छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं को लेकर विभिन्न छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर विरोध किया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी के मेन गेट से वीसी सचिवालय तक रैली निकाली.
राजस्थान विश्वविद्यालय में विरोध कर रहे छात्रों ने फीस बढ़ोतरी वापस लेने, सभी विभागों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने और एडम ब्लॉक को डिजिटल करने की मांग की है. साथ ही छात्रों ने विवि प्रशासन पर लिंगदोह कमेटी की निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान विश्विद्यालय में एसएफआई संगठन मजबूती से विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रख रहा है. इससे कई ना कई ये नजर आता है कि संगठनों को स्टूडेंट्स की समस्या सिर्फ चुनाव के दौरान ही नजर आती है. इस सवाल पर एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा की पिछले कई सालों से एसएफआई राजस्थान विवि में सक्रिय नहीं है. लेकिन राजस्थान के 18 जिलों में एसएफआई छात्रों की समस्याओं को मजबूती से रख रहा है.
यह भी पढ़ें: आवासीय क्षेत्र का व्यवसायिक प्रयोग करने वालों पर निगम का शिकंजा, 50 दुकानें सीज
जाखड़ ने बताया कि संगठन को राजधानी जयपुर में भी सक्रिय करने के लिए आवाज बुलंद कर दी है. छात्र राजनीति कर संगठन स्टूडेंट्स की आवाज उठाएगा. अब तक जिन्होंने पैसों के दम पर चुनाव जीता है उसको रोकने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उस नेता को चुना जाएगा जो असल में स्टूडेंट्स की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हो.