जयपुर. उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार और राजस्थान यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को लेकर के कमर कसी ली है. सितंबर महीने में ही ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन भी जारी की है. जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे. उनके लिए परीक्षा की अलग से व्यवस्था की जाएगी. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन फाइनल ईयर की परीक्षा कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक, कुलपति और अन्य प्रशासनिक अधिकारी नियमित बैठक भी कर रहे हैं.
कोरोना काल में आयोजित हो रही परीक्षा में संक्रमण से बचाव का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसे लेकर शनिवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमित छात्र फिलहाल एग्जाम नहीं दे पाएंगे.
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो वीके गुप्ता ने बताया कि सितंबर के तीसरे सप्ताह से फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 167 की गई है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के तमाम मापदंडों की पालना के भी निर्देश छात्रों के लिए अनिवार्य किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि यूजी में 1 लाख 60 हजार, जबकि पीजी में 50 हजार छात्र फाइनल ईयर की परीक्षा देंगे. ऐसे में एहतियात रखते हुए कोरोना पॉजिटिव छात्रों को फिलहाल परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे छात्र विश्वविद्यालय की मेल पर सूचित कर दे, उनके लिए बाद में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- आमेर सहित 6 किलों की रिपोर्ट भेजी जाएगी UNESCO, रिपोर्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को होगी
वहीं कोरोना को देखते हुए स्टूडेंट को फीस जमा करवाने में राहत दी गई है. यूनिवर्सिटी ने अब पहली कटऑफ में प्रवेश पाए स्टूडेंट को 7 सितंबर तक का समय दिया है. हालांकि इससे पहले 5 सितंबर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. वहीं दूसरी कटऑफ की तैयारियों में भी प्रशासन जुटा है, लेकिन अब दूसरी कटऑफ 7 सितंबर की बजाय 9 सितंबर को जारी होगी. इसके बाद बची हुई सीटों पर तीसरी कटऑफ जारी की जाएगी.