जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. विश्वकर्मा थाना इलाके में बदमाशों ने शराब से भरे ट्रक को लूट लिया. बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश चालक को हरियाणा ले गए और चालक को उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही वेस्ट जिला पुलिस अलर्ट हो गई और पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी गई हैं.
पढे़ं: जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद
वहीं, राजधानी के विद्याधर नगर इलाके में जोगेश्वर महादेव मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया है. बदमाशों ने मंदिर के ताले तोड़कर राधाकृष्ण की मूर्ति के ऊपर लगे दो चांदी के छत्र, माताजी की मूर्ति के छत्र, बांसुरियां, चांदी की पायजेब समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. चोरी हुए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं. वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी में अज्ञात बदमाशों की फुटेज कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस की बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है.
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. अब तो चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे. पुजारी ने बताया कि गुरुवार सुबह आरती करने वो मंदिर पहुंचे तो देखा ताले टूटे हुए थे. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो भगवान के छत्र समेत अन्य कई आभूषण गायब थे. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.