जयपुर. प्रदेश में आज 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में झंडारोहण और सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित हो रहे हैं. जयपुर में जनपथ पर अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
अमर जवान ज्योति स्मारक पर 9.20 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र गए और पुष्प चक्र अर्पित किया. साथ ही, दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद राज्यपाल ने विजिटर बुक में शहीदों की याद में दो शब्द लिखे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9.10 बजे पुष्प चक्र अर्पित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जहां मुख्यमंत्री ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया. जहां उन्होंने भी विजिटर बुक में शहीदों का गुणगान किया.
पढ़ें: बूंदी में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
राजस्थान वीर-वीरांगनाओं की भूमि है और अमर जवान ज्योति पूजनीय स्थल है. इस पावन धरती ने ऐसे कई लाल पैदा किए, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह स्मारक देश रक्षा में किए गए बलिदानों के जीवंत और प्रखर स्मृति है. यह स्थान लोगों के लिए देश रक्षा का प्रेरणा स्थल है, जहां हर गणतंत्र दिवस पर वीरों को नमन किया जाता है.