जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. डोटासरा की नई कार्यकारिणी में 39 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं, लेकिन छोटी कार्यकारिणी होने के चलते इस बार प्रदेश के सभी जिलों को इस कार्यकारिणी में जगह नहीं मिल सकी है. कांग्रेस कार्यकारिणी में इस बार राजस्थान के 33 में से 18 जिलों को प्रतिनिधित्व देते हुए पदाधिकारी बनाए गए हैं, लेकिन प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं जहां से कोई पदाधिकारी नहीं बना है.
कांग्रेस पदाधिकारियों की बात करें तो राजधानी जयपुर से सबसे ज्यादा 8 पदाधिकारी इस कार्यकारिणी में बनाए गए हैं. उसके बाद नंबर आता है बीकानेर का, जहां से 4 पदाधिकारी बनाए गए हैं तो अजमेर और जोधपुर जिले से तीन-तीन पदाधिकारियों को कांग्रेस कार्यकारिणी में स्थान मिला है. ऐसे में यह साफ है कि सभी जिलों को प्रतिनिधित्व देने का प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर दबाव रहेगा. ऐसे में उन्हें सभी जिलों को प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए कार्यकारिणी का विस्तार करना होगा.
पढ़ें : सीएम ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- DFC का 42 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है
इन 18 जिलों को मिला प्रतिनिधित्व...
- बीकानेर- गोविंद राम मेघवाल (उपाध्यक्ष), राजेंद्र मुंड (सचिव), जियाउर रहमान (सचिव), गजेंद्र सांखला (सचिव).
- जयपुर- वेद सोलंकी (महासचिव), राजेंद्र यादव (सचिव), पुष्पेंद्र भारद्वाज (सचिव), प्रतिष्ठा यादव (सचिव), प्रशांत शर्मा (सचिव), मुकेश वर्मा (सचिव), महिंद्र खेड़ी (सचिव), जसवंत गुर्जर (सचिव).
- अजमेर- नसीम अख्तर इंसाफ (उपाध्यक्ष), राकेश पारीक (महासचिव), महेंद्र गुर्जर (सचिव).
- जोधपुर- राजेंद्र चौधरी (उपाध्यक्ष), सरवण पटेल (सचिव), सचिन सरवटे (सचिव).
- बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय (उपाध्यक्ष), मांगीलाल गरासिया (महासचिव).
- झुंझुनू- डॉ. जितेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष), रीटा चौधरी (महासचिव).
- बूंदी- हरिमोहन शर्मा (उपाध्यक्ष).
- भीलवाड़ा- रामलाल जाट (उपाध्यक्ष).
- दौसा- गजराज खटाना (महासचिव).
- टोंक- प्रशांत बैरवा (महासचिव).
- करौली- लाखन मीणा (महासचिव), देशराज मीणा (सचिव).
- सीकर- हाकम अली (महासचिव), फूल सिंह ओला (सचिव).
- चूरू- रामसिंह कस्वा (सचिव), ललित तुनवाल (सचिव).
- पाली- भूराराम सीरवी (सचिव), शोभा सोलंकी (सचिव).
- नागौर- विशाल जांगिड़ (सचिव), रवि पटेल (सचिव).
- कोटा- राखी गौतम
- सिरोही- निंबाराम गरासिया
- अलवर- ललित यादव
इन 15 जिलों से नहीं है कोई प्रतिनिधित्व...
- बारां
- बाड़मेर
- भरतपुर
- चित्तौड़गढ़
- धौलपुर
- डूंगरपुर
- गंगानगर
- हनुमानगढ़
- जैसलमेर
- झालावाड़
- प्रतापगढ़
- राजसमंद
- सवाई माधोपुर
- उदयपुर
- जालोर