जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्रियों के विभाग आंवटन होने के साथ ही अब मंत्रियों ने विभागों का कामकाज भी संभाल लिया है. सचिवालय (Secretariat) में मंगलवार सुबह से ही मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है.
एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (Agriculture Marketing Board) और संपदा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पदभार संभालने के साथ Etv भारत से खास बातचीत में कहा कि मेरे पदभार ग्रहण के साथ तीन कृषि कानून पास हो रहे हैं (Farm laws). यह शुभ संकेत है.
एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और संपदा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने 8:50 पर मुहूर्त के हिसाब से सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में पूजा अर्चना के साथ पदभार संभाल लिया. इन दौरान मंत्री मुरारीलाल के साथ परिवार के सदय भी मौजूद रहे. मुरारी लाल मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ कहा कि जो जिम्मेदारी आलाकमान सौंपी है.
पढ़ें- कांग्रेस में कलह: रमेश मीणा के बाद मुरारी लाल मीणा भी बोले-हां हम परेशान हैं, हो रहा भेदभाव
ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा. मेरा जो विभाग है वह किसानों से सीधा जुड़ा है. इसके साथ ही बेरोजगारों और व्यापारियों से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में मैं मानता हूं कि मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है. सभी को एक साथ लेकर चलना है.मैंने पदभार ग्रहण कर लिया है.खुशी है कि तीन काले कानून (Farm laws) को लेकर सबसे ज्यादा मेरा विभाग प्रभावित हो रहा था.उसको केंद्र सरकार ने वापस लेने की घोषणा कर दी है.मेरे लिए और किसानों के लिए शुभ संकेत है. हम अब आम जनता के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.
विश्वेंद्र सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे
मुरारीलाल मीणा ने कहा कि पर्यटन विभाग का भी जिम्मा मेरे पास राज्यमंत्री के रूप में है. निश्चित रूप से कैबिनेट मंत्री हैं विश्वेंद्र सिंह उनके साथ मिलकर अच्छे से अच्छा काम करने कोशिश करेंगे . पर्यटन किस तरह से राजस्थान में बड़े, इसको लेकर हमारी प्राथमिकता होगी. गहलोत सरकार ने 3 साल में जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया है. हमारी कोशिश होगी कि अभी जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है वह जनता तक पहुंचे.
विभिन्न धड़ों में बंटी है भाजपा
मीणा ने कहा कि जितना भी विवाद है वह बीजेपी में है. बीजेपी विवादों से पूरी तरीके से घिरी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) का अलग गुट है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का गुट अलग है.जितना विवाद बीजेपी में है उतना तो कांग्रेस में नहीं है. बीजेपी पूरी तरीके से बिखरी पड़ी है. मंत्रिमंडल पुनर्गठन पूरी तरीके से सफल हुआ है. इसके अच्छे परिणाम जल्द ही सबके सामने निकल आएंगे. किसी भी तरीके का विवाद कांग्रेस में नहीं है.