जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के दो युवकों की शनिवार को महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो (Two youths died in road accident) गई. मृतक वहां टाइल-मार्बल लगाने का काम करते थे. दोनों के शव करीब 30 घंटे बाद घर पहुंचे, तो पूरे मोहल्ले में शोक की लहर छा गई. कस्बे के पचार रोड का गिरधारी लाल कुमावत, 35 वर्ष पुत्र बुधाराम और मोहनपुरा बालाजी रोड का कन्हैयालाल कुमावत, 32 वर्ष पुत्र रामेश्वर लाल महाराष्ट्र में सतरा जिले के बरूच में टाइल-मार्बल लगाने का काम करते थे.
अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को अपनी चपेट में लिया : शनिवार रात काम पूरा कर करीब 8 बजे बाइक से दोनों युवक अपने अस्थाई निवास पर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही दाेनों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मोबाइल में नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचना मिली. रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद वहां रहने वाले क्षेत्र के लाेगों ने एंबुलेंस से शव को मृतक के घर तक पहुंचाया. जिसमें करीब 30 घंटे का समय लगा.
![Two youths died in road accident in Maharashtra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15673553_photo.jpg)
पढ़ें: Road Accident in Kota : बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
जानकारी के अनुसार मृतक गिरधारी लाल बेहद गरीब परिवार से है. वो पिछले करीब 11 वर्ष से वहीं मजदूरी करता है. दूसरा मृतक कन्हैयालाल के दो छोटे बच्चे हैं. साेमवार देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.