ETV Bharat / city

REET EXAM 2021 : परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर की लोकेशन का मैसेज भेजेगा बोर्ड...प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर होगी कोडिंग - Government of Rajasthan

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के आयोजन के लिए नवाचार किये हैं. परीक्षा से 1 दिन पहले बोर्ड परीक्षार्थी के मोबाइल पर सेंटर की लोकेशन भेजेगा. इसके अलावा नकल रोकने के लिए प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा.

REET EXAM 2021
REET EXAM 2021
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:58 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का आयोजन 26 सितंबर को करने जा रहा है. बोर्ड के लिए इस परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती है.

लिहाजा बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों के हित में नवाचार किए हैं. परीक्षा से 1 दिन पहले परीक्षार्थी के मोबाइल पर बोर्ड सेंटर की लोकेशन भेजेगा. इसके अलावा नकल रोकने के लिए प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोडिंग का इस्तेमाल होगा. शनिवार को रीट कार्यालय के सभागार में रीट समन्वयक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में परीक्षा आयोजन की रणनीति पर चर्चा की.

रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई खास तैयारियां

सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा दो पारियों में होगी. इसमें 25 लाख 71 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रीट 2021 के लिए 16 लाख 51 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इन परीक्षार्थियों में 2 लाख परीक्षार्थी राजस्थान के निकट राज्यों से हैं.

पढ़ें- गलत नीतियों से देश की बेरोजगारी दर बढ़ रही है, केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत : सीएम गहलोत

जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक

शनिवार को रीट समन्वयक एवं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली की अध्यक्षता में रीट कार्यालय में राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में परीक्षा आयोजन से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए. कई जिला शिक्षा अधिकारियों ने उनके क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी स्वीकृति मांगी है.

26 सितंबर को परीक्षा, परीक्षार्थियों को मिलेगी सेंटर की लोकेशन

रीट समन्वयक एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ डीपी जारोली ने बताया कि 26 सितंबर को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए 4 हजार 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए परीक्षा से 1 दिन पहले ही बोर्ड की ओर से प्रत्येक परीक्षार्थी को उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा, यह मैसेज परीक्षा केंद्र की लोकेशन के बारे में बताएगा.

सुरक्षा का रहेगा पूरा बंदोबस्त

बावजूद इसके बोर्ड अध्यक्ष ने प्रत्येक परीक्षार्थी से अपील की है कि वह परीक्षा से 1 दिन पहले अपने अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी कर ले. डॉ जारोली ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पूर्व पहुंचना होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मी, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड का जाब्ता तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले प्रवेश पत्र में भी कुछ परिवर्तन किया गया है. प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी की फोटो कलर होगी साथ ही फोटो को भी बड़ा किया गया है. ताकि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को पहचानने में कोई गड़बड़ी न हो.

पढ़ें- जातिगत जनगणना : राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की की मांग...कहा- वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को तार्किक बनाने में जातिगत जनगणना एकमात्र रास्ता

उन्होंने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है. परीक्षा केंद्र में एक कमरे से दूसरे कमरे में भी यदि प्रश्न पत्र जाता है तो उसका पता बोर्ड को लग जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी गड़बड़ी में कोई भी कर्मचारी लिप्त पाया जाता है तो उसको तुरंत निलंबित किया जाएगा.

सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा

रीट समन्वयक एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीट और जेईई परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुझे विश्वास है कि पुलिस रीट परीक्षा के दौरान भी पूरी तरह से सतर्क रहेगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड के इतिहास में रीट परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होगी. इसमें दो लाख परीक्षार्थी निकट राज्यों से भी परीक्षा देने के लिए आएंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस को सजग रहने की जरूरत है.

नकल रोकने के लिए बोर्ड सतर्क

नकल रोकने के लिए बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. समस्त परीक्षा केंद्रों पर हमेशा की तरह वीडियोग्राफी होगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और जैमर की भी व्यवस्था की जा रही है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का आयोजन 26 सितंबर को करने जा रहा है. बोर्ड के लिए इस परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती है.

लिहाजा बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों के हित में नवाचार किए हैं. परीक्षा से 1 दिन पहले परीक्षार्थी के मोबाइल पर बोर्ड सेंटर की लोकेशन भेजेगा. इसके अलावा नकल रोकने के लिए प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोडिंग का इस्तेमाल होगा. शनिवार को रीट कार्यालय के सभागार में रीट समन्वयक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में परीक्षा आयोजन की रणनीति पर चर्चा की.

रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई खास तैयारियां

सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा दो पारियों में होगी. इसमें 25 लाख 71 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रीट 2021 के लिए 16 लाख 51 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इन परीक्षार्थियों में 2 लाख परीक्षार्थी राजस्थान के निकट राज्यों से हैं.

पढ़ें- गलत नीतियों से देश की बेरोजगारी दर बढ़ रही है, केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत : सीएम गहलोत

जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक

शनिवार को रीट समन्वयक एवं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली की अध्यक्षता में रीट कार्यालय में राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में परीक्षा आयोजन से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए. कई जिला शिक्षा अधिकारियों ने उनके क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी स्वीकृति मांगी है.

26 सितंबर को परीक्षा, परीक्षार्थियों को मिलेगी सेंटर की लोकेशन

रीट समन्वयक एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ डीपी जारोली ने बताया कि 26 सितंबर को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए 4 हजार 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए परीक्षा से 1 दिन पहले ही बोर्ड की ओर से प्रत्येक परीक्षार्थी को उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा, यह मैसेज परीक्षा केंद्र की लोकेशन के बारे में बताएगा.

सुरक्षा का रहेगा पूरा बंदोबस्त

बावजूद इसके बोर्ड अध्यक्ष ने प्रत्येक परीक्षार्थी से अपील की है कि वह परीक्षा से 1 दिन पहले अपने अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी कर ले. डॉ जारोली ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पूर्व पहुंचना होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मी, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड का जाब्ता तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले प्रवेश पत्र में भी कुछ परिवर्तन किया गया है. प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी की फोटो कलर होगी साथ ही फोटो को भी बड़ा किया गया है. ताकि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को पहचानने में कोई गड़बड़ी न हो.

पढ़ें- जातिगत जनगणना : राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की की मांग...कहा- वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को तार्किक बनाने में जातिगत जनगणना एकमात्र रास्ता

उन्होंने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है. परीक्षा केंद्र में एक कमरे से दूसरे कमरे में भी यदि प्रश्न पत्र जाता है तो उसका पता बोर्ड को लग जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी गड़बड़ी में कोई भी कर्मचारी लिप्त पाया जाता है तो उसको तुरंत निलंबित किया जाएगा.

सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा

रीट समन्वयक एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीट और जेईई परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुझे विश्वास है कि पुलिस रीट परीक्षा के दौरान भी पूरी तरह से सतर्क रहेगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड के इतिहास में रीट परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होगी. इसमें दो लाख परीक्षार्थी निकट राज्यों से भी परीक्षा देने के लिए आएंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस को सजग रहने की जरूरत है.

नकल रोकने के लिए बोर्ड सतर्क

नकल रोकने के लिए बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. समस्त परीक्षा केंद्रों पर हमेशा की तरह वीडियोग्राफी होगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और जैमर की भी व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.