जयपुर. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पहल करते हुए महीने में एक दिन साइकिल से ऑफिस जाने और बाकी काम करने का निर्णय लिया है. दिसंबर महीने में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसे पूरे विभाग में लागू करते हुए महीने के पहले वर्किंग डे को नो व्हीकल डे के रूप में घोषित कर दिया है. इसके तहत वह खुद साइकिल ने अपने विभाग जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने तीनों विभागों में भी यह नियम अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने तीनों विभाग परिवहन, सैनिक कल्याण और रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह महीने के पहले वर्किंग डे, जिस दिन नो व्हीकल डे होगा उस दिन साइकिल, ई रिक्शा या फिर सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से ऑफिस पहुंचे. हालांकि, मंत्री के आदेशों का असर विभाग के अधिकारियों पर दिखाई दिया, लेकिन विभागों के कर्मचारियों में इसका असर बहुत ही कम देखने को मिला. बता दें कि विभाग के अधिकारी मंत्री खाचरियावास की तरह या तो साइकिल से आए या फिर ज्यादातर अधिकारी पैदल ऑफिस पहुंचे. वहीं, विभाग के ज्यादातर कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिला या फिर अपने कार से ऑफिस पहुंचे.
इसे लेकर जब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह निर्देश उनके तीनों विभागों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है. वह महीने के पहले वर्किंग डे में या तो पैदल ऑफिस आए या फिर किसी सार्वजनिक संसाधन से, लेकिन अपनी गाड़ी से ऑफिस नहीं आए. उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी ऐसा करता है तो वह उसके बारे में जांच करवाएंगे और उस पर कार्रवाई भी करेंगे.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि 'नो व्हीकल डे' कॉन्सेप्ट प्रदेश के सभी विभागों में लागू हो, इसके लिए वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से बात करेंगे. हालांकि, सोमवार को ईटीवी भारत ने जब परिवहन और रोडवेज विभाग का जायजा लिया तो इक्का-दुक्का अधिकारियों को छोड़कर सभी अधिकारी पैदल ही आते नजर आए. लेकिन कर्मचारियों पर इसका असर ना के बराबर रहा और वह अपने वाहन से ही ऑफिस आए.
कौन अधिकारी कैसे आए...
सोमवार को ईटीवी भारत ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का 'नो व्हीकल डे' पर जायजा लिया, तो रोडवेज के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक यूडी खान, फाइनेंसियल एडवाइजर वीणा गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एमपी मीणा, डिप्टी जीएम एडमिनिस्ट्रेशन ममता यादव पैदल अपने ऑफिस पहुंचे. लेकिन विभाग के ज्यादातर कर्मचारी सोमवार को 'नो व्हीकल डे' के दिन अपने स्वयं के वाहन या तो मोटरसाइकिल या फिर कार से ऑफिस पहुंचे.
पढ़ें- Reality check: आखिर जब परिवहन विभाग में ही 'No Vehicle Day' हुआ फ्लॉप, दूसरे की बात ही क्या करें
इसी तरीके से जब परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का जायजा लिया गया तो एडिशनल कमिश्नर प्रशासन महेंद्र खींची साइकिल से, एडिशनल कमिश्नर हरसहाय मीणा पैदल, ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार और धर्मेंद्र चौधरी ई-रिक्शा से, डीटीओ नरेंद्र सिंह सोढा पैदल, डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश प्रजापत पैदल आए. लेकिन परिवहन विभाग में एफए पद पर तैनात अधिकारी महेंद्रग बुनकर अपनी निजी कार से ही ऑफिस पहुंचे. वहीं, परिवहन विभाग के कर्मचारी भी या तो अपने मोटरसाइकिल या फिर अपनी कार से ऑफिस आए.