जयपुर. अज्ञात बदमाशों ने एसडीएम युगांतर शर्मा की बहन को बंधक बनाकर उनकी हत्या कर दी. वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में हुई. बताया जा रहा है कि रोज सुबह मृतका विद्या देवी अपने सोशल मीडिया पर डीपी लगाती थी. सोमवार सुबह डीपी अपडेट नहीं होने पर ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. मृतका पेशे से टीचर थी. 16 फरवरी को उनके बेटे अभिनव की शादी होने वाली है उसी की तैयारियों में वो जुटी हुई थी.
पड़ोसियों ने क्या बताया
पड़ोसियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विद्या देवी ने अपने बेटे अभिनव की शादी की तैयारियां करने के लिए स्कूल से छुट्टियां ले रखी थी. उनका बेटा अभिनव इंजीनियर है जो भोपाल में काम करता है. विद्या देवी मानसरोवर के थड़ी मार्केट वाले घर में अकेली रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि विद्या देवी को उन्होंने सुबह करीब 6:30 बजे देखा था. जब वो घर से बाहर दूध लेने के लिए आई थी. उसके बाद वो गाय को चारा खिलाकर आई और पड़ोसियों से राधे-राधे बोला था. विद्या देवी ने एक दिन पहले ही रविवार को शादी के लिए खरीदे कपड़ों की पैकिंग करवाई थी. जिसमें पड़ोसियों ने भी सहायता की थी.
सुबह विद्या देवी के किसी परिचित ने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद परिचित ने पड़ोसियों को फोन करके बोला कि उनसे बात करवाएं. जब पड़ोसियों ने गेट पर जाकर आवाज लगाई तो कोई रिस्पांस नहीं आया और गेट भी अंदर से बंद था. इसके बाद पड़ोसी ने अपने बेटे को छत पर जाकर देखने को कहा तो लड़के ने बताया कि विद्या देवी रेलिंग से बंधी हुई हैं और उनके हाथ और मुंह पर भी कपड़ा बंधा हुआ है.
जिसके बाद घबराए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पड़ोसियों ने विद्या देवी का मुंह से कपड़ा हटाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पड़ोसी के बच्चे ने सबसे पहले मृतका को छत के रास्ते से देखा था. छत का दरवाजा भी खुला हुआ था. मृतका के भाई एसडीएम युगांतर शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विद्या देवी रोज पूजा-पाठ के बाद व्हाट्सअप का स्टेटस अपडेट करती थी. लेकिन सोमवार को व्हाट्सएप पर किसी तरह कोई स्टेटस अपडेट नहीं हुआ तो परिचित ने फोन किया. जिसके बाद पूरी हत्या के मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा. हत्या में किसी परिचित का भी हाथ हो सकता है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.