ETV Bharat / city

जंगल न्यूज : रणथंभोर की बाघिन रिद्धि और सिद्धि को किया जाएगा अलग...एक बाघिन जाएगी सरिस्का - Tigress Shift Ranthambore Sariska

रणथंभोर की फेमस बाघिन एरोहेड की इन दोनों बेटियों में लंबे समय से अपने क्षेत्र को लेकर जमकर संघर्ष चल रहा है. आए दिन इनकी फाइट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों भी दोनों बहनों की फाइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

बाघिन शिफ्ट रणथंभोर सरिस्का,  रिद्धि सिद्धि की फाइट,  Ranthambore National Tiger Century,  Ranthambore tigress Riddi Siddhi shifting,  Tigress Shift Ranthambore Sariska,  Riddhi Siddhi's fight
सिद्धि को शिफ्ट किया जाएगा सरिस्का
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:12 PM IST

जयपुर. रणथंभोर टाइगर नेशनल पार्क में रिद्धि सिद्धि बाघिन को जुदा किया जाएगा. दोनों बहनों में से एक को सरिस्का में शिफ्ट किया जाएगा. बाघिन रिद्धि सिद्धि में आए दिन संघर्ष देखने को मिलता है. पिछले दिनों भी दोनों बहनों के बीच जबर्दस्त संघर्ष हुआ था. जिसके बाद वन विभाग ने दोनों बहनों को जुदा करने का निर्णय लिया है.

बाघिन शिफ्ट रणथंभोर सरिस्का,  रिद्धि सिद्धि की फाइट,  Ranthambore National Tiger Century,  Ranthambore tigress Riddi Siddhi shifting,  Tigress Shift Ranthambore Sariska,  Riddhi Siddhi's fight
सिद्धि को शिफ्ट किया जाएगा सरिस्का

रणथंभोर की फेमस बाघिन एरोहेड की इन दोनों बेटियों में लंबे समय से अपने क्षेत्र को लेकर जमकर संघर्ष चल रहा है. आए दिन इनकी फाइट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों भी दोनों बहनों की फाइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पर्यटकों ने दोनों बहनों के संघर्ष का वीडियो बनाया था. हाल ही में दोनों बहनों के बीच हुई फाइटिंग में बाघिन रिद्धि गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई थी.

बाघिन शिफ्ट रणथंभोर सरिस्का,  रिद्धि सिद्धि की फाइट,  Ranthambore National Tiger Century,  Ranthambore tigress Riddi Siddhi shifting,  Tigress Shift Ranthambore Sariska,  Riddhi Siddhi's fight
रिद्धि सिद्धि बाघिनों को किया जाएगा अलग

जिससे बाघिन की जीभ कट गई थी और कंधे पर भी गहरी चोट आई थी. जिसके बाद घाव में कीड़े पड़ गए. समय रहते पशु चिकित्सकों ने गांव से कीड़े निकालकर उसकी जीभ में टांके लगा दिए. इसके लिए बाघिन को ट्रेंकुलाइज भी किया था. दोनों बहनों के बीच आए दिन फाइटिंग को देखते हुए एक बाघिन को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. दोनों बहनों की फाइटिंग में बाघिन रिद्धि घायल हो गई थी.

पढ़ें- दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली

जिसके चलते अब दूसरी बहन सिद्धि को सरिस्का में शिफ्ट किया जा सकता है. बाघिन को शिफ्ट करने से रणथंभोर नेशनल पार्क की प्रसिद्ध बाघिन बहनें एक दूसरे से जुदा हो जाएंगी. इसके लिए वन विभाग ने तैयारी कर ली है. क्योंकि दोनों बहनों में टेरिटरी को लेकर आए दिन फाइट हो जाती है. हालांकि टाइगर शिफ्टिंग को लेकर अभी तक विभागीय आदेश सामने नही आया है.

बाघिन शिफ्टिंग को लेकर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की मानें तो इस मामले में वन्यजीव वैज्ञानिकों से चर्चा की जानी चाहिए. ताकि किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. किसी भी टाइगर को नए क्षेत्र में शिफ्ट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. क्योंकि टाइगर नई जगह पर एडजस्ट नहीं हो पाता. टाइगर जहां पर रहते हैं उस एरिया से जानकार होते हैं और उस जगह पर अपने जंगल को भी अच्छे से जानते हैं. दूसरी जगह शिफ्ट करने से नई जगह पर वह बिल्कुल अनजान होते हैं.

जयपुर. रणथंभोर टाइगर नेशनल पार्क में रिद्धि सिद्धि बाघिन को जुदा किया जाएगा. दोनों बहनों में से एक को सरिस्का में शिफ्ट किया जाएगा. बाघिन रिद्धि सिद्धि में आए दिन संघर्ष देखने को मिलता है. पिछले दिनों भी दोनों बहनों के बीच जबर्दस्त संघर्ष हुआ था. जिसके बाद वन विभाग ने दोनों बहनों को जुदा करने का निर्णय लिया है.

बाघिन शिफ्ट रणथंभोर सरिस्का,  रिद्धि सिद्धि की फाइट,  Ranthambore National Tiger Century,  Ranthambore tigress Riddi Siddhi shifting,  Tigress Shift Ranthambore Sariska,  Riddhi Siddhi's fight
सिद्धि को शिफ्ट किया जाएगा सरिस्का

रणथंभोर की फेमस बाघिन एरोहेड की इन दोनों बेटियों में लंबे समय से अपने क्षेत्र को लेकर जमकर संघर्ष चल रहा है. आए दिन इनकी फाइट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों भी दोनों बहनों की फाइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पर्यटकों ने दोनों बहनों के संघर्ष का वीडियो बनाया था. हाल ही में दोनों बहनों के बीच हुई फाइटिंग में बाघिन रिद्धि गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई थी.

बाघिन शिफ्ट रणथंभोर सरिस्का,  रिद्धि सिद्धि की फाइट,  Ranthambore National Tiger Century,  Ranthambore tigress Riddi Siddhi shifting,  Tigress Shift Ranthambore Sariska,  Riddhi Siddhi's fight
रिद्धि सिद्धि बाघिनों को किया जाएगा अलग

जिससे बाघिन की जीभ कट गई थी और कंधे पर भी गहरी चोट आई थी. जिसके बाद घाव में कीड़े पड़ गए. समय रहते पशु चिकित्सकों ने गांव से कीड़े निकालकर उसकी जीभ में टांके लगा दिए. इसके लिए बाघिन को ट्रेंकुलाइज भी किया था. दोनों बहनों के बीच आए दिन फाइटिंग को देखते हुए एक बाघिन को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. दोनों बहनों की फाइटिंग में बाघिन रिद्धि घायल हो गई थी.

पढ़ें- दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली

जिसके चलते अब दूसरी बहन सिद्धि को सरिस्का में शिफ्ट किया जा सकता है. बाघिन को शिफ्ट करने से रणथंभोर नेशनल पार्क की प्रसिद्ध बाघिन बहनें एक दूसरे से जुदा हो जाएंगी. इसके लिए वन विभाग ने तैयारी कर ली है. क्योंकि दोनों बहनों में टेरिटरी को लेकर आए दिन फाइट हो जाती है. हालांकि टाइगर शिफ्टिंग को लेकर अभी तक विभागीय आदेश सामने नही आया है.

बाघिन शिफ्टिंग को लेकर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की मानें तो इस मामले में वन्यजीव वैज्ञानिकों से चर्चा की जानी चाहिए. ताकि किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. किसी भी टाइगर को नए क्षेत्र में शिफ्ट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. क्योंकि टाइगर नई जगह पर एडजस्ट नहीं हो पाता. टाइगर जहां पर रहते हैं उस एरिया से जानकार होते हैं और उस जगह पर अपने जंगल को भी अच्छे से जानते हैं. दूसरी जगह शिफ्ट करने से नई जगह पर वह बिल्कुल अनजान होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.