जयपुर. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. बता दें कि कार्यक्रम में मंत्री, विद्यायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने राजीव गांधी के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि राजीव गांधी की सोच से ही आज देश के आईटी सेक्टर में क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि 73 और 74 संविधान में संशोधन होने से ही पंचायत और निकाय चुनाव समय पर होने लग गए. गहलोत ने बताया कि राजीव गांधी ने 21वीं सदी तक के सपने देखे थे, जिसका बदलाव आज देश में देखने को मिल रहा है.
अशोक गहलोत ने कहा कि इसी बात को दुनिया कांग्रेस पार्टी का लोहा मानती है कि भारत भी विकसित राष्ट्र बनने की श्रेणी में आ सकता है. गहलोत ने बताया कि राजीव गांधी एक महान नेता थे और 42 साल की उम्र में ही प्रधानमंत्री बन गए थे. उन्होंने कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमारे बीच में जिंदा है. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी की 21वीं सदी को लेकर जो सोच और संदेश थे उनपर हम लोगों को काम करना चाहिए.