जयपुर. प्रदेश के चुरू जिले में राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णूदत्त विश्नोई की आत्महत्या का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है. जहां इस मामले में भाजपा के नेता तो जांच सीबीआई से करवाने के पक्षधर है ही, इसके साथ ही आश्चर्य जनक रूप में राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिमन्यू पुनिया और कांग्रेस के नेता और पुर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है.
बता दें कि अब तक प्रदेश के तीन दर्जन से भी ज्यादा विधायक, सांसद और विभिन्न संगठनों ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी के साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद दिया कूमारी, देवजी पटेल , राहुल कस्वां, निहाल चंद मेघवाल ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
इसके साथ ही विधायकों की बात की जाये तो भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, गुरदीप सिंह शाहपानी, पब्बाराम विश्नोई, सतोंष बावरी, कालीचरण सराफ, मोहनराम चौधरी, सुमित गोदारा, गुलाबचंद कटारिया, अशोक लाहोटी, अभिनेष महर्षि, बलबीर सिंह लूथरा, विहारी लाल विश्नोई, हमीर सिंह भायल, सुशील कंवर पलाडा, इनके साथ ही निर्दलिय विधायक धर्मन्द्र कुमार और रालोपा विधायक इंदिरा देवी, माकपा के गिरधारी महिया शामिल हैं.
पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग
इसके साथ ही एनएसयुआई के राजस्थान अध्यक्ष अभिमन्यू पुनिया ने भी मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी ये मांग रखी है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए.