ETV Bharat / city

Rajendra Rathore Target CM Gehlot: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोल कर अपनी नाकामी पर पर्दा डाल रहे CM

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:18 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सरकार के तीन साल पूरे होने और पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए (CM Gehlot talk with press). इसमें गहलोत ने केंद्र सरकार, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर (CM Gehlot on BJP strategy) निशाना साधा. उनकी मोदी और शाह को लेकर टिप्पणी पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार (Rajendra Rathore Target CM Gehlot) किया है.

Rajendra Rathore Target CM Gehlot
Rajendra Rathore Target CM Gehlot

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम (CM Ashok Gehlot Press Conference) के दौरान केंद्र सरकार सहित पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. मोदी और शाह को लेकर उनकी टिप्पणी पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार (Rajendra Rathore Target CM Gehlot) किया है.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री की इन टिप्पणियों को बेबुनियाद बताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी करके अपनी नाकामियों पर पर्दा डालते हैं, यह उनकी पुरानी आदत है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और पेगासस जासूसी मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. जबकि खुद उनकी अगुवाई में वर्ष 2020 में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 5 (2) और भारतीय टेलीग्राफ नियम 1951 की धारा 419 (A) को धता बताकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और जनप्रतिनिधियों का फोन टैप किया गया था.

यह भी पढ़ें- 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं

2020 में 16 विधायकों को जारी हुआ था नोटिस

राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2020 में जब कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर थी और सरकार पांच सितारा होटल में कैद रही. उस समय मुख्यमंत्री निवास से सुनियोजित साजिश के तहत कूटरचित ऑडियो जारी किया था. इसी कूटरचित ऑडियो के आधार पर तत्कालीन सरकारी मुख्य सचेतक ने दिनांक 10 जुलाई 2020 को FIR दर्ज करवाई थी. जिसमें राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा सहित 16 विधायकों को नोटिस भी जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या इस्तीफा देंगे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ? दिया ऐसा बयान

केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सरकार से पूछे गए सवाल के जवाब में भी जनप्रतिनिधियों के टेलीफोन टैपिंग (Phone Tapping of Public Representatives) की बात पर सरकार ने स्वीकार की थी. वहीं खुद सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने 6 बार फोन टैप कराने, एसीबी से ट्रेप करवाने और उनकी जासूसी कराए जाने को लेकर अपनी ही सरकार पर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के खिलाफ झूठी बयानबाजी करके और राहुल गांधी जैसे नेता को बुद्धिमान बताकर दिल्ली आलाकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ाने के सिवाय कुछ नहीं किया है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी खुद भारी अंतर्कलह से जूझ रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक विशेष एजेंडे के तहत केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot on Satyapal Malik : देश में मोदी-शाह की सरकार, राज्यपाल सतपाल मलिक ने अंडरस्टैंडिंग से दिया है बयान : गहलोत

राज्यपाल मलिक ने अंडरस्टैंडिंग से दिया है बयान : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सरकार के तीन साल पूरे होने और पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए (CM Gehlot talk with press). इसमें गहलोत अपने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से रूबरू हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्यपाल मलिक के बयान पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राज्यपाल सतपाल मलिक ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है. लेकिन उन्हें लगता है कि राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम मोदी से अंडरस्टैंडिंग के तहत यह बयान दिया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम (CM Ashok Gehlot Press Conference) के दौरान केंद्र सरकार सहित पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. मोदी और शाह को लेकर उनकी टिप्पणी पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार (Rajendra Rathore Target CM Gehlot) किया है.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री की इन टिप्पणियों को बेबुनियाद बताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी करके अपनी नाकामियों पर पर्दा डालते हैं, यह उनकी पुरानी आदत है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और पेगासस जासूसी मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. जबकि खुद उनकी अगुवाई में वर्ष 2020 में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 5 (2) और भारतीय टेलीग्राफ नियम 1951 की धारा 419 (A) को धता बताकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और जनप्रतिनिधियों का फोन टैप किया गया था.

यह भी पढ़ें- 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं

2020 में 16 विधायकों को जारी हुआ था नोटिस

राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2020 में जब कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर थी और सरकार पांच सितारा होटल में कैद रही. उस समय मुख्यमंत्री निवास से सुनियोजित साजिश के तहत कूटरचित ऑडियो जारी किया था. इसी कूटरचित ऑडियो के आधार पर तत्कालीन सरकारी मुख्य सचेतक ने दिनांक 10 जुलाई 2020 को FIR दर्ज करवाई थी. जिसमें राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा सहित 16 विधायकों को नोटिस भी जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या इस्तीफा देंगे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ? दिया ऐसा बयान

केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सरकार से पूछे गए सवाल के जवाब में भी जनप्रतिनिधियों के टेलीफोन टैपिंग (Phone Tapping of Public Representatives) की बात पर सरकार ने स्वीकार की थी. वहीं खुद सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने 6 बार फोन टैप कराने, एसीबी से ट्रेप करवाने और उनकी जासूसी कराए जाने को लेकर अपनी ही सरकार पर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के खिलाफ झूठी बयानबाजी करके और राहुल गांधी जैसे नेता को बुद्धिमान बताकर दिल्ली आलाकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ाने के सिवाय कुछ नहीं किया है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी खुद भारी अंतर्कलह से जूझ रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक विशेष एजेंडे के तहत केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot on Satyapal Malik : देश में मोदी-शाह की सरकार, राज्यपाल सतपाल मलिक ने अंडरस्टैंडिंग से दिया है बयान : गहलोत

राज्यपाल मलिक ने अंडरस्टैंडिंग से दिया है बयान : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सरकार के तीन साल पूरे होने और पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए (CM Gehlot talk with press). इसमें गहलोत अपने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से रूबरू हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्यपाल मलिक के बयान पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राज्यपाल सतपाल मलिक ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है. लेकिन उन्हें लगता है कि राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम मोदी से अंडरस्टैंडिंग के तहत यह बयान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.