ETV Bharat / city

Twitter की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग, बोले- गहलोत सरकार लाए One Child Policy

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने सरकार से वन चाइल्ड पॉलिसी (One Child Policy) को लेकर विधानसभा में विधेयक लाने की मांग की है.

Rajasthan News,  Raghu Sharma
ट्विटर की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 7:34 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) के बीच पिछले दिनों चली तकरार के बाद अब दोनों नेता एक ही राग अलाप रहे हैं. मंत्री रघु शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या के लिए 'हम दो हमारे एक' से जुड़ा बयान दिया, इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने इसका समर्थन करते हुए चिकित्सा मंत्री से कैबिनेट में वन चाइल्ड पॉलिसी ( One Child Policy) का प्रस्ताव लाकर विधानसभा में उसे पास कराने का आग्रह कर डाला.

पढ़ें- कांग्रेस भी अलापने लगी जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने का राग, क्या बोले राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा?

राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तो जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में कानून बनाते हुए एक नई पहल की. लेकिन अब राजस्थान सरकार इस दिशा में काम करें और कैबिनेट में इससे जुड़ा प्रस्ताव लाकर उसे पास कराएं. साथ ही विधानसभा में भी इसे कानून की शक्ल दें.

ट्विटर की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग

राठौड़ ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने 50 साल से अधिक देश और राजस्थान में राज किया और जिनकी पॉलिसी 'हम 5 और हमारे 25' रही, उस कांग्रेस के विद्वान चिकित्सा मंत्री के 'वन चाइल्ड पॉलिसी' ( One Child Policy) का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रघु शर्मा के इस बयान का मैं स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपने बयान से नहीं मुकरेंगे.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के कैबिनेट बैठक में उसे पास करा कर अगले राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) मानसून सत्र में ये विधेयक लाएं और उसे पास कराएं. ताकि यह कानून पूरे राजस्थान में समान रूप से लागू हो जाएं.

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) के बीच पिछले दिनों चली तकरार के बाद अब दोनों नेता एक ही राग अलाप रहे हैं. मंत्री रघु शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या के लिए 'हम दो हमारे एक' से जुड़ा बयान दिया, इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने इसका समर्थन करते हुए चिकित्सा मंत्री से कैबिनेट में वन चाइल्ड पॉलिसी ( One Child Policy) का प्रस्ताव लाकर विधानसभा में उसे पास कराने का आग्रह कर डाला.

पढ़ें- कांग्रेस भी अलापने लगी जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने का राग, क्या बोले राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा?

राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तो जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में कानून बनाते हुए एक नई पहल की. लेकिन अब राजस्थान सरकार इस दिशा में काम करें और कैबिनेट में इससे जुड़ा प्रस्ताव लाकर उसे पास कराएं. साथ ही विधानसभा में भी इसे कानून की शक्ल दें.

ट्विटर की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग

राठौड़ ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने 50 साल से अधिक देश और राजस्थान में राज किया और जिनकी पॉलिसी 'हम 5 और हमारे 25' रही, उस कांग्रेस के विद्वान चिकित्सा मंत्री के 'वन चाइल्ड पॉलिसी' ( One Child Policy) का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रघु शर्मा के इस बयान का मैं स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपने बयान से नहीं मुकरेंगे.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के कैबिनेट बैठक में उसे पास करा कर अगले राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) मानसून सत्र में ये विधेयक लाएं और उसे पास कराएं. ताकि यह कानून पूरे राजस्थान में समान रूप से लागू हो जाएं.

Last Updated : Jul 14, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.