जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए शुरू हुए सियासी रण में नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर 'हॉर्स ट्रेडिंग' का आरोप लगाते हुए सियासी बाड़बंदी की बात कही, तो जवाब में भाजपा ने मुख्यमंत्री को ही 'एलीफेंट ट्रेडिंग' में माहिर बता (Rajendra Rathore reply to CM on horse trading allegation) डाला.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार शाम ट्वीट किया. राठौड़ ने कहा कि अंतर्कलह से घिरी हुई सरकार के मुखिया को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य समर्थक विधायकों के विद्रोह का डर इस कदर सता रहा है कि उन्होंने एक बार फिर बाड़ेबंदी करने का सार्वजनिक एलान किया है. राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री जी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत के प्रति इतने ही आश्वस्त हैं तो फिर बाड़ेबंदी की जरूरत क्या है? राठौड़ ने कहा कि संविधान के प्रावधानों के अनुसार लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है.
राठौड़ ने अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री के बीजेपी पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप का भी जवाब दिया. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का तो आरोप लगाते हैं लेकिन आप स्वयं एलीफेंट ट्रेडिंग में माहिर हैं. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने दो बार बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को तोड़कर राजस्थान में पूरी बीएसपी पार्टी को निगलने का काम किया है.