ETV Bharat / city

अच्छी पहल: राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने बढ़ते कोरोना केसों के बीच हेल्पलाइन नंबर 7357472021 जारी किया है. जिसपर कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं. जिनका संबंधित अधिकारियों द्वारा या पदाधिकारी निस्तारण कर रहे हैं. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने बताया कि सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की ओर से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिससे कि संबंधित जिले के व्यक्ति को समय रहते मदद उपलब्ध कराई जा सके.

rajasthan youth congress,  corona helpline number
राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब सरकार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस और उसके अग्रिम संगठन भी लोगों की हर संभव मदद पहुंचाने के काम में जुट गये हैं. एनएसयूआई और सेवादल के बाद अब राजस्थान यूथ कांग्रेस ने भी प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है और अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

पढ़ें: राजस्थान : कोरोना जन जागरण अभियान को फिर शुरू करने की तैयारी, जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा जिम्मा

कंट्रोल रूम शुरू करने के पहले दिन जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से शिकायतें आई. जिनका संबंधित अधिकारियों और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा निस्तारण किया जा रहा है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने स्वयं कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की. यूथ कांग्रेस का कोरोना हेल्पलाइन नंबर 7357472021 है. गणेश घोघरा ने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस कंट्रोल रूम को कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं. जिनमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी, खाद्य पदार्थ और दवाइयों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा हैं. जिनका यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता निस्तारण कर रहे हैं.

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन नंबर

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर भी सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की ओर से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिससे कि संबंधित जिले के व्यक्ति को समय रहते मदद उपलब्ध कराई जा सके.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब सरकार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस और उसके अग्रिम संगठन भी लोगों की हर संभव मदद पहुंचाने के काम में जुट गये हैं. एनएसयूआई और सेवादल के बाद अब राजस्थान यूथ कांग्रेस ने भी प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है और अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

पढ़ें: राजस्थान : कोरोना जन जागरण अभियान को फिर शुरू करने की तैयारी, जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा जिम्मा

कंट्रोल रूम शुरू करने के पहले दिन जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से शिकायतें आई. जिनका संबंधित अधिकारियों और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा निस्तारण किया जा रहा है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने स्वयं कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की. यूथ कांग्रेस का कोरोना हेल्पलाइन नंबर 7357472021 है. गणेश घोघरा ने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस कंट्रोल रूम को कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं. जिनमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी, खाद्य पदार्थ और दवाइयों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा हैं. जिनका यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता निस्तारण कर रहे हैं.

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन नंबर

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर भी सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की ओर से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिससे कि संबंधित जिले के व्यक्ति को समय रहते मदद उपलब्ध कराई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.