ETV Bharat / city

पति की तलाश में राजस्थान से यमुनानगर पहुंची महिला, थाने के काट रही चक्कर - राजस्थान महिला गुमशुदा पति यमुनानगर

राजस्थान से यमुनानगर आई महिला ने बताया कि 17 जुलाई से उसका पति लापता है. वो दो महीने से पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन उसके पति का कुछ पता नहीं चल पाया है.

rajasthan woman missing husband,   woman missing husband
पति की तलाश में राजस्थान से यमुनानगर पहुंची महिला
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:33 PM IST

यमुनानगर/जयपुर. पति की तलाश में राजस्थान की रहने वाली महिला पिछले 2 महीने से पुलिस थाने के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़ित महिला का नाम प्रिया है, जो राजस्थान के राजगढ़ की रहने वाली है. प्रिया ने बताया कि उसके पति मनीष यनुनानगर की एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन वो 17 जुलाई से लापता हैं.

पति की तलाश में राजस्थान से यमुनानगर पहुंची महिला

प्रिया ने बताया कि उसके पति यमुनानगर में ही एक किराये के घर में रह रहे थे और 17 जुलाई के दिन उसके पति घर से ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन आज तक वापस नहीं आए. जिसके बाद यमुनानगर सिटी थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, जिसे अब स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया है.

पीड़िता ने बताया कि पहले कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी पर भरोसा रखने के लिए कहा. बाद में कंपनी के अधिकारियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसने अपने पति के गायब होने की शिकायत पुलिस में की. प्रिया ने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें वो घर में छोड़कर यमुनानगर आ रही है. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी के साथ कुकर्म का मामला, भंवरी देवी हत्या मामले में बंद कैदी पर आरोप

प्रिया ने आज जिला अधीक्षक कमलदीप गोयल से मुलाकात की, जिन्होंने प्रिया को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द उनके पति को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. अब पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुसार इस मामले को स्पेशल डिटेक्टिव सेल को सौंप दिया गया है.

यमुनानगर/जयपुर. पति की तलाश में राजस्थान की रहने वाली महिला पिछले 2 महीने से पुलिस थाने के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़ित महिला का नाम प्रिया है, जो राजस्थान के राजगढ़ की रहने वाली है. प्रिया ने बताया कि उसके पति मनीष यनुनानगर की एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन वो 17 जुलाई से लापता हैं.

पति की तलाश में राजस्थान से यमुनानगर पहुंची महिला

प्रिया ने बताया कि उसके पति यमुनानगर में ही एक किराये के घर में रह रहे थे और 17 जुलाई के दिन उसके पति घर से ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन आज तक वापस नहीं आए. जिसके बाद यमुनानगर सिटी थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, जिसे अब स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया है.

पीड़िता ने बताया कि पहले कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी पर भरोसा रखने के लिए कहा. बाद में कंपनी के अधिकारियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसने अपने पति के गायब होने की शिकायत पुलिस में की. प्रिया ने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें वो घर में छोड़कर यमुनानगर आ रही है. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी के साथ कुकर्म का मामला, भंवरी देवी हत्या मामले में बंद कैदी पर आरोप

प्रिया ने आज जिला अधीक्षक कमलदीप गोयल से मुलाकात की, जिन्होंने प्रिया को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द उनके पति को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. अब पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुसार इस मामले को स्पेशल डिटेक्टिव सेल को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.