जयपुर. प्रदेश में अब भी कई जगह तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज (Rajasthan Weather Update) किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा का पारा 40.9 डिग्री और डूंगरपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में गर्म हवाओं का असर हावी है. अप्रैल के महीने से पहले ही मार्च में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. सुबह से ही उमस और गर्मी के बीच शहरवासी परेशान नजर आते हैं.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और ईरान की ओर से पश्चिमी राजस्थान की ओर प्रति चक्रवाती तंत्र का असर कम होता दिख रहा है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है. इस बार पूर्वी राजस्थान की बजाय पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा गर्मी पड़ेगी. हालांकि 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में विभिन्न जगहों के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं दर्ज की गई है. 1 से 2 डिग्री की गिरावट बाड़मेर समेत अन्य जगहों पर देखने को मिली है.
पढ़ें- साइक्लोनिकल तंत्र का प्रदेश में असर, लू चलने के साथ ही मौसम रहेगा शुष्क
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.8 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का रुख है. आगामी दिनों में बढ़ते तापमान से राजस्थान समेत कई राज्यों को राहत मिल सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते कई दिनों से सक्रिय प्रति चक्रवाती तंत्र अब कमजोर हो रहा है. इसके साथ ही वर्तमान में उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इससे 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.