जयपुर. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र आज से प्रबल होने की संभावना (Cyclonical System In Rajasthan) है.चक्रवाती तूफान असनी के सक्रिय होने के आसार हैं. जान माल की हानि को देखते हुए सेना को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह भी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान में मंगलवार को हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटे से 75 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचलें तेज होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान हवा को अपनी ओर खींच रहा है. जिससे राजस्थान और गुजरात से आने वाली हवाओं की गति बढ़ी है. 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पश्चिमी हवा आ रही है.
पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: 141 दिन बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी!
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान (RAJASTHAN WEATHER UPDATE) की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 38 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 40.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.4 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
कश्मीर और हिमालय की वादियों में बर्फबारी जारी है. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2 से 3 दिन तक तापमान में वृद्धि नहीं देखने को मिलेगी. हालांकि पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की हीटवेव की आशंका जताई गई है. बाकी किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं है. वर्तमान में उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिकल सिस्टम बना हुआ है, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली कमी आई है.