जयपुर. राजस्थान में मौसम ने बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जयपुर में शाम को करीब 5:00 बजे बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी चली और कुछ ही समय में तेज बारिश ने शुरू हो गई. करीब 20 मिनट तक राजधानी में बारिश का दौर देखने को मिला. वहीं झुंझुनू के आसपास के इलाकों में जमकर ओले भी गिरे.
वहीं कई इलाकों में ओले गिरने के साथ तेज हवाएं भी चलीं. बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया. हालांकि लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में ही हैं, तो सड़कों पर भरे पानी से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. जानकारी के अनुसार इस समय बारिश और ओलों की वजह से किसानों को काफी नुकसान होगा.
इस समय खेतों में गेहूं और चने की फसल के कटाई का समय है और बारिश और ओले की वजह से गेहूं और चने की फसल को काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि जयपुर में बारिश के साथ वैशाली नगर सहित कुछ स्थानों पर ओले गिरने की सूचना भी सामने आई थी. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. दौसा जिले में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है.
पढ़ें: Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए'
राजधानी के तापमान में जहां 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली, तो वहीं ज्यादातर शहरों में अभी भी तापमान 30 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 36.5 डिग्री दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन और ओलावृष्टि के साथ 27 मार्च तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.