ETV Bharat / city

राजस्थान मौसम: दिन के तापमान में 2 डिग्री की उछाल के साथ गरमी बढ़ी, आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना

सोमवार को प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी बढ़ गई. जहां दिन के तापमान में 2 डिग्री की उछाल देखने को मिली, तो वहीं रात का तापमान भी पहल के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया.

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:16 AM IST

राजस्थान मौसम रिपोर्ट, Rajasthan weather report
तापमान में 2 डिग्री की उछाल

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम अपनी करवट बार-बार बदल रहा है. ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में दिन का तापमान दो डिग्री तक बढ़ गया. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया जा रहा था. जबकि सोमवार को प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री की उछाल के साथ यह 32 डिग्री पहुंच गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. जो कि 32 डिग्री रहा.

तापमान में 2 डिग्री की उछाल

तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार बाड़मेर के साथ ही जैसलमेर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. हालांकि इन 2 जिलों के अलावा प्रदेश में किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज नहीं किया गया. वहीं रात के तापमान में भी उछाल देखने को मिली है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के पार पहुंच गया. जिससे आमजन को रात में पंखों का सहारा भी लेना पड़ रहा है. वहीं रात को भी सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में ही दर्ज किया गया. जो कि 18 डिग्री रहा.

पढ़ें: शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित

इसके साथ ही सोमवार रात का न्यूनतम तापमान उदयपुर जिले में 12 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि 20 मार्च को बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है. वहीं 17 मार्च से 19 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 17 और 19 मार्च को भी प्रदेश की कई इलाकों में हल्की बरसात की संभावना है. वहीं 19 से 22 मार्च तक प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम अपनी करवट बार-बार बदल रहा है. ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में दिन का तापमान दो डिग्री तक बढ़ गया. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया जा रहा था. जबकि सोमवार को प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री की उछाल के साथ यह 32 डिग्री पहुंच गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. जो कि 32 डिग्री रहा.

तापमान में 2 डिग्री की उछाल

तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार बाड़मेर के साथ ही जैसलमेर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. हालांकि इन 2 जिलों के अलावा प्रदेश में किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज नहीं किया गया. वहीं रात के तापमान में भी उछाल देखने को मिली है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के पार पहुंच गया. जिससे आमजन को रात में पंखों का सहारा भी लेना पड़ रहा है. वहीं रात को भी सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में ही दर्ज किया गया. जो कि 18 डिग्री रहा.

पढ़ें: शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित

इसके साथ ही सोमवार रात का न्यूनतम तापमान उदयपुर जिले में 12 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि 20 मार्च को बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है. वहीं 17 मार्च से 19 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 17 और 19 मार्च को भी प्रदेश की कई इलाकों में हल्की बरसात की संभावना है. वहीं 19 से 22 मार्च तक प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.