ETV Bharat / city

Weather Forecast : बारिश के बाद अब गर्मी से हाल बेहाल, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में आज मानसून (Monsoon in Rajasthan) की गतिविधियों में कमी देखने को मिली. मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर हिस्सों में सूर्य देव की तीखे तेवरों का आमजन को सामना करना पड़ रहा है.

Weather Forecast
Weather Forecast
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:44 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बारिश का कहर कम होने के बाद अब आमजन को राहत मिली है. प्रदेश में बीते 15 दिनों से चल रहा है झमाझम बारिश का दौर सोमवार से थम गया है. राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जिससे रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी.

पढ़ें- Weather Forecast : बारिश...बाढ़ के बाद अब गर्मी से हाल बेहाल, जानिये फिर से कब होगा मानसून सक्रिय

वहीं, मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में सूर्य देव की तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिम राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में भी आज से गर्मी बढ़ने लग जाएगी.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून का सिस्टम बदलने के कारण बारिश का दौर कमजोर पड़ने लगा है. पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को मौसम और मानसून की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह से ही पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही गर्मी पड़ेगी और उमस से आमजन का हाल बेहाल रहेगा. यह स्थिति प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बनी रहेगी. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर सरकुलेशन में परिवर्तित हो गया है. इस सिस्टम का असर कोटा संभाग के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है और वहां पर बारिश देखी जा सकती है.

विभाग का मानना है कि प्रदेश में सूर्य देव के तेवर और बढ़ रही गर्मी से तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री के पास तक पहुंच जाएगा. इसके पीछे का कारण पश्चिम क्षेत्र से गर्म हवाओं का आना भी माना जा रहा है.

11 जुलाई से सक्रिय हुआ था मानसून

मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में मानसून 11 जुलाई को सक्रिय हुआ था और बीते 15 दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था. लेकिन, सोमवार के दिन यह दौर हल्का सा थमा. मौसम विभाग ने अब 10 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि 17 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और कई इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में बारिश का कहर कम होने के बाद अब आमजन को राहत मिली है. प्रदेश में बीते 15 दिनों से चल रहा है झमाझम बारिश का दौर सोमवार से थम गया है. राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जिससे रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी.

पढ़ें- Weather Forecast : बारिश...बाढ़ के बाद अब गर्मी से हाल बेहाल, जानिये फिर से कब होगा मानसून सक्रिय

वहीं, मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में सूर्य देव की तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिम राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में भी आज से गर्मी बढ़ने लग जाएगी.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून का सिस्टम बदलने के कारण बारिश का दौर कमजोर पड़ने लगा है. पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को मौसम और मानसून की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह से ही पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही गर्मी पड़ेगी और उमस से आमजन का हाल बेहाल रहेगा. यह स्थिति प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बनी रहेगी. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर सरकुलेशन में परिवर्तित हो गया है. इस सिस्टम का असर कोटा संभाग के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है और वहां पर बारिश देखी जा सकती है.

विभाग का मानना है कि प्रदेश में सूर्य देव के तेवर और बढ़ रही गर्मी से तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री के पास तक पहुंच जाएगा. इसके पीछे का कारण पश्चिम क्षेत्र से गर्म हवाओं का आना भी माना जा रहा है.

11 जुलाई से सक्रिय हुआ था मानसून

मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में मानसून 11 जुलाई को सक्रिय हुआ था और बीते 15 दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था. लेकिन, सोमवार के दिन यह दौर हल्का सा थमा. मौसम विभाग ने अब 10 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि 17 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और कई इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.