ETV Bharat / city

रजिस्ट्रार के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की मामले में 2 शिक्षक निलंबित, कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे - राजस्थान विश्वविद्यालय की खबर

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई और धक्का-मुक्की के मामले में 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. जिससे गुस्साए शिक्षक कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

Rajasthan University teacher suspended
राजस्थान यूनिवर्सिटी के शिक्षक निलंबित
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:37 AM IST

जयपुर: स्थायीकरण और वेतन नियमितिकरण को लेकर बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण में गुरुवार को दो शिक्षकों निलंबित कर दिया गया. विश्वविद्यालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर डॉ. जयंत सिंह और डॉ. विनोद शर्मा पर यह कार्रवाई की है.

Rajasthan University teacher suspended
आदेश की कॉपी

दूसरी तरफ इस कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश फैल गया और वे कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. घटना के संबंध में चीफ प्रोक्टर डॉ. एच.एस. पलसानियां ने गांधी नगर थाने में प्रदर्शन करने वाले 6 से अधिक शिक्षकों सहित करीब 150 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षकों ने कुलसचिव के साथ धक्का-मुक्की की और उनकों और कुलपति को सिंडीकेट में जाने से रोका गया. विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए दुर्भाग्य पूर्ण बताया है.

पढे़ं: राजस्थान को सुशासन का मॉडल बनाने का रहेगा प्रयास: सीएम गहलोत

रूटा अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस समय कारोना महामारी के दौर में आर्थिक और मानसिक असुरक्षा चरम पर है. ऐसे में 2018 में नियुक्त हुए शिक्षकों का स्थायीकरण अविलंब रूप से किया जाना चाहिए. विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. जयंत सिंह और डॉ. विनोद शर्मा को अध्यादेश 357 सी के तहत आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया. जिससे शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है.

जयपुर: स्थायीकरण और वेतन नियमितिकरण को लेकर बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण में गुरुवार को दो शिक्षकों निलंबित कर दिया गया. विश्वविद्यालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर डॉ. जयंत सिंह और डॉ. विनोद शर्मा पर यह कार्रवाई की है.

Rajasthan University teacher suspended
आदेश की कॉपी

दूसरी तरफ इस कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश फैल गया और वे कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. घटना के संबंध में चीफ प्रोक्टर डॉ. एच.एस. पलसानियां ने गांधी नगर थाने में प्रदर्शन करने वाले 6 से अधिक शिक्षकों सहित करीब 150 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षकों ने कुलसचिव के साथ धक्का-मुक्की की और उनकों और कुलपति को सिंडीकेट में जाने से रोका गया. विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए दुर्भाग्य पूर्ण बताया है.

पढे़ं: राजस्थान को सुशासन का मॉडल बनाने का रहेगा प्रयास: सीएम गहलोत

रूटा अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस समय कारोना महामारी के दौर में आर्थिक और मानसिक असुरक्षा चरम पर है. ऐसे में 2018 में नियुक्त हुए शिक्षकों का स्थायीकरण अविलंब रूप से किया जाना चाहिए. विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. जयंत सिंह और डॉ. विनोद शर्मा को अध्यादेश 357 सी के तहत आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया. जिससे शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.