ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव होने के आसार ना के बराबर, पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने के दिए गए नोटिस

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:19 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इस बार छात्र संघ चुनाव होने के आसार ना के बराबर हैं. इसी बीच राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों को छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में अब छात्रसंघ पदाधिकारी कोरोना काल में 3 महीने तक छात्रसंघ कार्यालय बंद रहने के एवज में कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं.

student election in rajasthan, vacate student union office
RU ने छात्र संघ कार्यालय खाली करने के नोटिस दिए

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों को छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. लेकिन छात्रसंघ पदाधिकारी कोरोना काल में 3 महीने तक छात्रसंघ कार्यालय बंद रहने के एवज में छात्रसंघ चुनाव होने तक कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इस बार छात्र संघ चुनाव होने के आसार ना के बराबर हैं.

RU ने छात्र संघ कार्यालय खाली करने के नोटिस दिए

प्रदेश में कोरोना की वजह से कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कैंसिल की गई. नियमित शैक्षणिक सत्र को स्थगित किया गया. यही नहीं यूजीसी की गाइडलाइन के बावजूद अब तक फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा पर फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाए जाने का राग अलापा है.

पढ़ें- विशालकाय मगरमच्छ पर भारी पड़ी हाड़ा की हिम्मत...देखते ही धर दबोचा

छात्रसंघ पदाधिकारियों की माने तो कोरोना की वजह से छात्रसंघ कार्यालय 3 महीने बंद रहे हैं. ऐसे में जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं होते तब तक कार्यकाल को आगे बढ़ाकर उसे सुचारू किया जाए. उन्होंने तर्क दिया कि जो छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं, उनकी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए छात्रसंघ पदाधिकारियों का होना आवश्यक है.

इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की माने तो कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने पर ही शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा. ऐसे में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय अभी नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है. लेकिन इस पर विश्वविद्यालय एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ही फैसला लिया जा सकेगा.

पढ़ें- Special : स्मार्टफोन की जद में युवा और बच्चे...दिमाग में 'दानव' का बढ़ रहा खतरा

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने बताया कि छात्र संघ कार्यालय सत्र के आखिर तक रहने के विश्वविद्यालय के नियम बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से कुछ व्यवधान जरूर हुआ, लेकिन अब सत्र खत्म हो गया है. ऐसे में छात्रसंघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया गया है.

बहरहाल, वर्तमान में प्रदेश सरकार को लेकर घमासान मचा हुआ है. कोरोना की वजह से नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में फिलहाल छात्रसंघ चुनाव को लेकर तो सरकार विचार ही नहीं कर रही. लेकिन इस बीच वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग जरूर उठाई है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों को छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. लेकिन छात्रसंघ पदाधिकारी कोरोना काल में 3 महीने तक छात्रसंघ कार्यालय बंद रहने के एवज में छात्रसंघ चुनाव होने तक कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इस बार छात्र संघ चुनाव होने के आसार ना के बराबर हैं.

RU ने छात्र संघ कार्यालय खाली करने के नोटिस दिए

प्रदेश में कोरोना की वजह से कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कैंसिल की गई. नियमित शैक्षणिक सत्र को स्थगित किया गया. यही नहीं यूजीसी की गाइडलाइन के बावजूद अब तक फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा पर फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाए जाने का राग अलापा है.

पढ़ें- विशालकाय मगरमच्छ पर भारी पड़ी हाड़ा की हिम्मत...देखते ही धर दबोचा

छात्रसंघ पदाधिकारियों की माने तो कोरोना की वजह से छात्रसंघ कार्यालय 3 महीने बंद रहे हैं. ऐसे में जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं होते तब तक कार्यकाल को आगे बढ़ाकर उसे सुचारू किया जाए. उन्होंने तर्क दिया कि जो छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं, उनकी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए छात्रसंघ पदाधिकारियों का होना आवश्यक है.

इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की माने तो कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने पर ही शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा. ऐसे में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय अभी नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है. लेकिन इस पर विश्वविद्यालय एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ही फैसला लिया जा सकेगा.

पढ़ें- Special : स्मार्टफोन की जद में युवा और बच्चे...दिमाग में 'दानव' का बढ़ रहा खतरा

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने बताया कि छात्र संघ कार्यालय सत्र के आखिर तक रहने के विश्वविद्यालय के नियम बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से कुछ व्यवधान जरूर हुआ, लेकिन अब सत्र खत्म हो गया है. ऐसे में छात्रसंघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया गया है.

बहरहाल, वर्तमान में प्रदेश सरकार को लेकर घमासान मचा हुआ है. कोरोना की वजह से नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में फिलहाल छात्रसंघ चुनाव को लेकर तो सरकार विचार ही नहीं कर रही. लेकिन इस बीच वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग जरूर उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.