राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई विधायक वोट डाल चुके हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विचारधारा की लड़ाई है तो वहीं भाजपा ने राजस्थान से चुनाव में अपने विधायकों के अतिरिक्त 10 अन्य वोट मिलने का दावा किया, लेकिन कांग्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में होगी बारिश
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस हफ्ते भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश तक की संभावना है. विभाग ने आज जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों में हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
एनडीए ने उप राष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान से आने वाले जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन धनखड़ को अपने गृह राज्य में गहलोत सरकार का समर्थन नहीं मिलेगा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश-परीक्षा नीट यूजी-2022 का आयोजन रविवार को पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन हुआ. इसमें पूछे गए अधिकतर प्रश्न फार्मूला और फैक्ट बेस्ड रहे. एक्सपर्ट ने तीनों विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायॅलोजी में चार प्रश्नों पर आपत्ति जताई है. जिसमें फिजिक्स और बायोलॉजी से एक-एक सवाल हैं और केमिस्ट्री के दो प्रश्न शामिल हैं. प्रश्न पत्र को एक्सपर्ट ने वर्ष 2021 की तरह आसान और असंतुलित बताया.
Gold and Silver Price Today: महंगा हो गया सोना और चांदी, जानिए ताजा भाव
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत में 250 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, तो वहीं चांदी भी 400 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई. जयपुर में शनिवार को सोने की कीमत 51,700 रुपए प्रति दस ग्राम थी. सोने की कीमत सोमवार को बढ़कर को 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है.
Suicide in Barmer: हमें कोई साथ नहीं रहने देगा...लिख प्रेमी जोड़े ने दी अपनी जान
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र में सोमवार को मोकलसर रेलवे पुल के पास एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ट्रैक पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दोनों ने मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है. मामले की सूचना पर सिवाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जोधपुर/जयपुर. जयपुर में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल की चोरी हुई स्कॉर्पियो 24 घंटे में ही बरामद कर ली गई. खास बात यह है कि यह कार मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव से बरामद की गई है और इसकी सूचना भी पुलिस ने नहीं बल्कि आरएलपी कार्यकर्ता ने ही विधायक को दी. अब आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल इसके लिए पुलिस को नहीं बल्कि सोशल मीडिया और मीडिया से जुड़े लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं, सोमवार को आरएलपी के 3 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन और वोट दिया है. यह जानकारी नारायण बेनीवाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने दी.
NEET UG 2022: कोटा में परीक्षा केंद्र पर ड्रेसकोड को लेकर विवाद, छात्राओं को हिजाब पहनकर दिया प्रवेश
कोटा के मोदी कॉलेज के सेंटर पर रविवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर नीट परीक्षा देने आई थी. पुलिस ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोककर हिजाब पहनकर अंदर जाने के लिए मना किया, लेकिन बाद छात्राओं को हिजाब पहनकर ही प्रवेश दे दिया गया. जानिए पूरा मामला...
उदयपुर में व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, 2 दिन में 3 मामले आए सामने
उदयपुर शहर में रविवार को दो बाइक सवार युवक एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी शनिवार को व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्यापारी को धमकी राह चलते दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सेल्समैन के घर पर पुलिस का जवान लगा दिया गया है.
जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 2095 जिलेटिन छड़, 3250 मीटर फ्यूज वायर और 1600 डेटोनेटर बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.