जयपुर. राजस्थान रोडवेज में 1 जनवरी 2021 से शीतकालीन समय सारणी लागू होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में शीतकालीन समय सारणी लागू कर 01 जनवरी 2021 से बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने आमजन की सुविधा और सुगम परिवहन की व्यवस्था करने के लिए रोडवेज की शीतकालीन समय सारणी लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे राजस्थान रोडवेज 14 लाख से ज्यादा किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर 09 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएगी.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की ओर से कोविड-19 के प्रकोप के कारण समय सारणी के अनुरूप बसों का संचालन नहीं होने के कारण आमजन को परिवहन साधन की कमी पूरी करने के लिए 1 जनवरी 2021 से शीतकालीन समय सारणी लागू करने का निर्णय लिया गया है. राजस्थान रोडवेज की ओर से आमजन की सुविधा के लिए कोरोना काल में 3 जून से बसों का संचालन शुरू किया गया. लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण शीतकालीन समय सारणी 1 अक्टूबर से लागू नहीं की जा सकी.
बैठक में मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि शीतकालीन समय सारणी को लागू करने के लिए आगार स्तर पर चालक परिचालकों की कमी कार्यालय में काम कर रहे चालक परिचालकों की समीक्षा कर उन्हें मार्गों पर भेजा जाए. इसके साथ ही मार्ग पर चालक परिचालकों को राजस्थान की परंपरा के अनुसार यात्रियों को अतिथि मानकर स्वागत करना चाहिए, जिससे यात्रियों का रोडवेज से जुड़ाव बना रहे.
सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि शीतकालीन समय सारणी राजस्थान के अलावा 11 राज्यों में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए बसें संचालित की जाएगी.राजस्थान रोडवेज 3,875 बसों को 3,706 शिड्यूल, 9,340 परीचक्र और 1487 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध करा सकेगा.
कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोडवेज की बसों को आगमन और प्रस्थान के समय सैनिटाइज किया जाता है. रोडवेज के चालक परिचालकों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूर्ण पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं.