ETV Bharat / city

प्रदेश में नए Time Table के साथ इन मार्गों पर संचालित होंगी रोडवेज बसें, देखें List

लॉकडाउन के चलते राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन बंद था. लेकिन राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश भर में विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. जयपुर से करीब 55 मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. अब रोडवेज बसों के संचालन में विस्तार किया जाएगा.

rajasthan roadways buses  राजस्थान रोडवेज  रोडवेज बस की नई समय सारणी  new roadway bus schedule  jaipur news
रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ होंगी संचालित
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:58 AM IST

Updated : May 27, 2020, 9:11 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर में राजस्थान रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ संचालित होंगी. राजधानी में रोडवेज मुख्यालय पर हुई बैठक में रोडवेज बसों के संचालन की नई समय सारणी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. इन बसों का संचालन 28 मई से नई समय सारणी के अनुसार किया जाएगा.

rajasthan roadways buses  राजस्थान रोडवेज  रोडवेज बस की नई समय सारणी  new roadway bus schedule  jaipur news
रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ होंगी संचालित

रोडवेज प्रशासन ने बसों के संचालन की समय सारणी जारी की है. राजस्थान रोडवेज के एमडी नवीन जैन के मुताबिक प्रदेश भर में संचालित हो रही रोडवेज बस सेवाओं के अलावा अब अन्य मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोडवेज द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही बस सेवाओं के अलावा चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जयपुर, अलवर-नगर-भरतपुर, हिंडोन-बयाना-भरतपुर, टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा, सवाई माधोपुर-टोंक, बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा मार्गों पर 28 मई से रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.

नई समय सारणी के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन...

  • चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
  • बांसवाड़ा-चित्तौड़गढ़ दोपहर 1 बजे से प्रतिदिन
  • चित्तौड़गढ़-जयपुर वाया किशनगढ़ सुबह 7 बजे से प्रतिदिन
  • जयपुर-चित्तौड़गढ़ वाया किशनगढ़ दोपहर 1:45 बजे से प्रतिदिन
  • अलवर-नगर-भरतपुर सुबह 9 बजे से प्रतिदिन
  • भरतपुर-नगर-अलवर दोपहर 3 बजे से प्रतिदिन
  • हिंडौन-बयाना-भरतपुर सुबह 7:15 बजे से प्रतिदिन
  • भरतपुर-बयाना-हिंडोन दोपहर 4 बजे से प्रतिदिन
  • टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा सुबह 7 बजे सोमवार से शुक्रवार
  • सवाई माधोपुर-टोंक सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
  • बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा सुबह 7:30 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

वर्तमान में इन मार्गों पर संचालित हो रही हैं रोडवेज बसें...

राजस्थान रोडवेज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में प्रतापगढ़-बांसवाड़ा, जयपुर-टोंक, जयपुर-गंगानगर, गंगानगर-हनुमानगढ़, जयपुर-झालावाड़ वाया टोंक, झालावाड़-जयपुर- बारां, जयपुर-अलवर वाया शाहपुरा, जयपुर-सवाई माधोपुर वाया लालसोट, जयपुर-धौलपुर वाया रूपवास, जयपुर-बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, बांसवाड़ा- जयपुर वाया प्रतापगढ़, चौमू-जयपुर, शाहपुरा- दौसा और कोटपूतली-अलवर संचालित की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सरकार Corona positive केसेज के बारे में पूरी तरह सजग है : गहलोत

साथ ही रोडवेज ने यात्रियों से सुझाव भी मांगे गए हैं कि किसी को भी अपने शहर में रोडवेज बस संचालित करवानी है तो अपना सुझाव दे सकते हैं. अपना शहर ऑरेंज और ग्रीन जोन में है तो ग्रीन व ऑरेंज जोन के किसी भी शहर के लिए बस संचालित करवाने के लिए demandabus.rsrtc@gmail.com पर सुझाव दे सकते हैं. इसके लिए पर्याप्त सवारियां होना आवश्यक हैं.

जयपुर. प्रदेश भर में राजस्थान रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ संचालित होंगी. राजधानी में रोडवेज मुख्यालय पर हुई बैठक में रोडवेज बसों के संचालन की नई समय सारणी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. इन बसों का संचालन 28 मई से नई समय सारणी के अनुसार किया जाएगा.

rajasthan roadways buses  राजस्थान रोडवेज  रोडवेज बस की नई समय सारणी  new roadway bus schedule  jaipur news
रोडवेज की बसें नई समय सारणी के साथ होंगी संचालित

रोडवेज प्रशासन ने बसों के संचालन की समय सारणी जारी की है. राजस्थान रोडवेज के एमडी नवीन जैन के मुताबिक प्रदेश भर में संचालित हो रही रोडवेज बस सेवाओं के अलावा अब अन्य मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोडवेज द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही बस सेवाओं के अलावा चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़-जयपुर, अलवर-नगर-भरतपुर, हिंडोन-बयाना-भरतपुर, टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा, सवाई माधोपुर-टोंक, बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा मार्गों पर 28 मई से रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.

नई समय सारणी के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन...

  • चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
  • बांसवाड़ा-चित्तौड़गढ़ दोपहर 1 बजे से प्रतिदिन
  • चित्तौड़गढ़-जयपुर वाया किशनगढ़ सुबह 7 बजे से प्रतिदिन
  • जयपुर-चित्तौड़गढ़ वाया किशनगढ़ दोपहर 1:45 बजे से प्रतिदिन
  • अलवर-नगर-भरतपुर सुबह 9 बजे से प्रतिदिन
  • भरतपुर-नगर-अलवर दोपहर 3 बजे से प्रतिदिन
  • हिंडौन-बयाना-भरतपुर सुबह 7:15 बजे से प्रतिदिन
  • भरतपुर-बयाना-हिंडोन दोपहर 4 बजे से प्रतिदिन
  • टोंक-सांगानेर वाया मालपुरा सुबह 7 बजे सोमवार से शुक्रवार
  • सवाई माधोपुर-टोंक सुबह 8 बजे से प्रतिदिन
  • बूंदी-सवाई माधोपुर-लालसोट-दौसा सुबह 7:30 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

वर्तमान में इन मार्गों पर संचालित हो रही हैं रोडवेज बसें...

राजस्थान रोडवेज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में प्रतापगढ़-बांसवाड़ा, जयपुर-टोंक, जयपुर-गंगानगर, गंगानगर-हनुमानगढ़, जयपुर-झालावाड़ वाया टोंक, झालावाड़-जयपुर- बारां, जयपुर-अलवर वाया शाहपुरा, जयपुर-सवाई माधोपुर वाया लालसोट, जयपुर-धौलपुर वाया रूपवास, जयपुर-बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, बांसवाड़ा- जयपुर वाया प्रतापगढ़, चौमू-जयपुर, शाहपुरा- दौसा और कोटपूतली-अलवर संचालित की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सरकार Corona positive केसेज के बारे में पूरी तरह सजग है : गहलोत

साथ ही रोडवेज ने यात्रियों से सुझाव भी मांगे गए हैं कि किसी को भी अपने शहर में रोडवेज बस संचालित करवानी है तो अपना सुझाव दे सकते हैं. अपना शहर ऑरेंज और ग्रीन जोन में है तो ग्रीन व ऑरेंज जोन के किसी भी शहर के लिए बस संचालित करवाने के लिए demandabus.rsrtc@gmail.com पर सुझाव दे सकते हैं. इसके लिए पर्याप्त सवारियां होना आवश्यक हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.