जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार को 3x2 ब्लू लाइन की 876 बसों का खरीद किया गया है. राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शुक्रवार से 51 बसें भी शामिल हो गई है. इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज मुख्यालय से किया.
बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में नई बसों की खरीद को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि राजस्थान की जनता के लिए राजस्थान रोडवेज लाइफ लाइन है और आजादी के बाद पहली बार एक साथ राजस्थान रोडवेज में 876 बसें जुड़ने जा रही है.
खचारियावास ने कहा, कि जल्द ही 48 इलेक्ट्रिक बस भी राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि रोडवेज मजबूत रहेगी तो प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी मनमानी नहीं करेंगे और ऐसे में दोनों के बीच होने वाले कंपटीशन से आमजन और यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों से जो हमने वादा किया था, वह भी पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज आगे बढ़े, रोडवेज कर्मचारियों का सम्मान हो और कर्मचारियों को पेंशन मिले, इस तरह की सभी सुविधाएं आमजन को देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही अब ग्रामीण परिवहन सेवा भी शुरू हो जाएगी.
नई बसों में ये होगी खासियत
- बसें सीआरडीआई BS-4 इंजन से युक्त
- बसों में इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट और एग्जास्ट गैस सरकुलेशन तकनीक
- बसों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- बसों में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम
- महिला सुरक्षा हेतु पैनिक बटन की व्यवस्था