जयपुर. देश भर में 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर में बुधवार को दो चरणों में वैक्सीन भेजी गई. पहले चरण में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित को- वैक्सीन की 20,000 डोज हैदराबाद से जयपुर भेजी गई. वहीं दूसरे चरण में पुणे से सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन की 4,43,000 डोज भेजी गई हैं और जयपुर सीएमएचओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज में इन वैक्सीन को रखा गया है.
राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कोआर्डिनेशन का काम देख रहे डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में 5,43,500 वैक्सीन डोज पहुंची हैं, जिसमें 4 लाख 43 हजार वैक्सीन को जयपुर भेजा गया है. वहीं 1,00,500 वैक्सीन की डोज मुंबई से सीधी उदयपुर भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन भेजने का काम आज रात से शुरू कर दिया जाएगा.
इस जिले में इतनी वैक्सीन पहुंचेगी
अजमेर में 23360, अलवर में 24900, बारां में 9180, बाड़मेर में 11590, भरतपुर में 13360, बीकानेर 18490, बूंदी 9620, चूरू 12380, दौसा 7150, धौलपुर 6340, हनुमानगढ़ 10820, जयपुर फर्स्ट 51310, जयपुर सेकंड 22260, जैसलमेर 4110, जालौर 12900, झालावाड़ 13570, झुंझुनू 13500, जोधपुर 36070, करौली 6980, कोटा 20220, नागौर 23570, पाली 17120, सवाई माधोपुर 8990, सीकर 12400, सिरोही 4210, श्रीगंगानगर 17750, टोंक 9250 में डोज वैक्सीन जयपुर से जाएगी.
उदयपुर पहुंची 100500 डोज
बांसवाड़ा में 14380, चित्तौड़गढ़ 13220, डूंगरपुर 13210, प्रतापगढ़ 8140, राजसमंद 10790, उदयपुर 40410 डोज वैक्सीन उदयपुर से जाएगी.