जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को अक्टूबर से जनवरी-2023 तक माध्यमिक शिक्षा व संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर और वरिष्ठ अध्यापक पदों (declared the examination schedule ) को लेकर होने वाली भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि जारी की है. आयोग की ओर से अक्टूबर से जनवरी-2023 तक माध्यमिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग के 16 हजार 279 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के कुल 6000 पदों की स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2022 का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक होना संभावित है. वहीं वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2022 के तहत 8 विषयों के कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2022 तक आयोजित किया जाना संभावित है. इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में 5 विषयों के कुल 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 15 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा 2022 के तहत 6 विषयों के कुल 417 पदों के लिए परीक्षा माह जनवरी-2023 के द्वितीय सप्ताह में होना प्रस्तावित है.
पढ़ेंः आरपीएससी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर किए अपलोड
पदोन्नति से 348 बने भू-अभिलेख निरीक्षक और 1170 बने वरिष्ठ पटवारीः राजस्व मंडल विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 1518 पटवारी एवं वरिष्ठ पटवारियों को पदोन्नति प्रदान दी गई है. वरिष्ठ सदस्य सीआर मीणा की अध्यक्षता एवं राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद और अतिरिक्त निबंधक दीप्ति शर्मा की सदस्यता में सोमवार को हुई डीपीसी के आधार पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं. आदेशानुसार 348 वरिष्ठ पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है. इसी प्रकार 1170 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी पद पर पदोन्नत किया गया है. पदोन्नत कार्मिकों में 1332 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षेत्र से तथा 186 कार्मिक अनुसूचित क्षेत्र से शामिल किए गए हैं.