जयपुर. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reorganization) के बाद नवनियुक्त वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने सचिवालय (Secretariat) में पदभार ग्रहण कर लिया. हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आलाकमान तक हमारी बात पहुंचाई, इसीलिये वे मंत्री बने हैं.
हेमाराम चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आलोचना करने पर सीएम सलाहकार रामकेश मीणा पर भी निशाना साधा. हेमाराम ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राजस्थान और प्रदेशवासियों से दूर नहीं हुए है. पार्टी का काम कर रहे हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी. वह उसे निभाएंगे. हेमाराम ने कहा कि वह अगर मंत्री बने हैं तो उसके पीछे कारण यही है की उनकी आवाज सचिन पायलट ने आलाकमान तक पहुंचाई. आलाकमान ने ही उन्हें मंत्री बनाया है. लेकिन उनकी आवाज पहुंचाने वाले सचिन पायलट ही थे.
पढ़ें- हेमाराम इस्तीफा प्रकरण : विधानसभा सचिव के नोटिस को लेकर बोले हेमाराम- अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस
वहीं रामकेश मीणा के बयान को लेकर हेमाराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार (CM Advisor) होकर उन्हें ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए थी, हालांकि अगर वह बोल रहे हैं तो हम उन्हें रोक नहीं सकते. गौरतलब है कि रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा था कि सचिन पायलट ने 2018 के चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाया था और अगर आगे भी उन्हें जिम्मेदारी मिली तो पार्टी को फिर बड़ा नुकसान होगा.
हेमाराम इस्तीफा देकर आए थे सुर्खियों में
रामकेश मीणा ने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान को इसकी शिकायत भी करेंगे. आपको बता दें कि हेमाराम चौधरी पायलट कैंप से आते हैं. राजनीतिक उठापटक के समय हेमाराम चौधरी पायलट के साथ मानेसर चले गए थे. इसके साथ ही वापसी के बाद भी जब हेमाराम चौधरी की शिकायतें अनसुनी रही तो उन्होंने विधायक पद से अपना इस्तीफा भी दे दिया था. हालांकि वह इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.