जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) जयपुर के दौरे पर हैं. जयपुर दौरे पर अजय माकन लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में आ रही अड़चनें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसी बीच पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक वेद सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. वेद सोलंकी ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं सुनी जाएंगी तो हम फिर से दिल्ली जाएंगे और अगर दिल्ली जाना आत्महत्या है तो हम फिर से आत्महत्या करने को तैयार हैं. पायलट कैंप के विधायक ने कहा कि हमारा काम जायज मुद्दे उठाने का है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरीके से इंद्र देव बरसते हैं, उसी तरीके से अशोक गहलोत भी बरसेंगे.
पढ़ें : पायलट से नहीं हुई मुलाकात गहलोत से मिलेंगे, माकन बोले- मंथन से ही अमृत रस निकलता है
इसके आगे बोलते हुए वेद सोलंकी ने कहा कि अगर बारिश नहीं होती है तो किसान जिस तरीके से आत्महत्या करता है तो हम भी जैसे पहले आत्महत्या (बगावत कर मानेसर जा चुके हैं) कर चुके हैं, फिर कर सकते हैं. यह कोई नई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि मानेसर जाना हमारा अधिकार है, दिल्ली जाना हमारा अधिकार है. हमारी बात यहां नहीं सुनी जाएगी तो हम दिल्ली जाएंगे और अगर दिल्ली जाना आत्महत्या है तो हम ऐसी आत्महत्या बार-बार करेंगे.
पायलट कैंप के विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के राजनीतिक हालातों पर बोलते हुए कहा कि अपनी बात अगर आलाकमान के सामने रखना आत्महत्या है तो हम ऐसा बार-बार करेंगे.