ETV Bharat / city

हम 200 के 200 विधायकों का Corona Test करने को तैयार: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा - राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की. दूसरी तरफ गहलोत समर्थक कांग्रेस विधायक राजभवन परिसर में जुटे हुए हैं. इससे पहले सीएम गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप लगाया. जिसके बाद अब प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भी बयान सामने आया है.

political crisis in rajasthan  minister raghu sharma statement  medical minister raghu sharma  jaipur news  cm ashok gehlot  gehlot government news  rajasthan politics  jaipur news  जयपुर की खबर
सियासी संकट के बीच मंत्री रघु शर्मा का बयान...
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनकार कर दिया. राज्यपाल का कहना है कि कोरोना के चलते विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि यदि राज्यपाल को लगता है कि कोरोना के चलते विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता, तो हम सभी 200 विधायकों के कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान भी 200 विधायक विधानसभा पहुंचे थे.

सियासी संकट के बीच मंत्री रघु शर्मा का बयान...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर चर्चा भी हुई थी. लेकिन राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार कर दिया है. इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यदि राज्यपाल कोरोना को लेकर चिंतित हैं, तो हम सभी 200 विधायकों का कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. उन्होंने राज्यपाल के निर्णय को लेकर कहा कि 19 जून को राज्यसभा के चुनाव हुए थे. उन चुनाव में भी वोट करने के लिए विधायक विधानसभा पहुंचे थे और लंबी-लंबी कतार भी लगी थी.

यह भी पढ़ेंः क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा राजस्थान, कांग्रेस और समर्थक विधायकों ने राजभवन में दिया धरना

कोरोना में राज्यसभा के चुनाव कैसे हो गए? रघु शर्मा ने कहा कि यदि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता तो हमारे पास पीपीपी किट मौजूद है. एक-एक विधायक का हम कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. जो विधायक पॉजिटिव हुए थे, वे भी नेगेटिव हो चुके हैं. रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोई भी विधायक कोरोना से संक्रमित नहीं है और कोई संक्रमित है तो वह टेस्ट में सामने आ जाएगा. शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाना उचित नहीं है.

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनकार कर दिया. राज्यपाल का कहना है कि कोरोना के चलते विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि यदि राज्यपाल को लगता है कि कोरोना के चलते विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता, तो हम सभी 200 विधायकों के कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान भी 200 विधायक विधानसभा पहुंचे थे.

सियासी संकट के बीच मंत्री रघु शर्मा का बयान...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर चर्चा भी हुई थी. लेकिन राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार कर दिया है. इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यदि राज्यपाल कोरोना को लेकर चिंतित हैं, तो हम सभी 200 विधायकों का कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. उन्होंने राज्यपाल के निर्णय को लेकर कहा कि 19 जून को राज्यसभा के चुनाव हुए थे. उन चुनाव में भी वोट करने के लिए विधायक विधानसभा पहुंचे थे और लंबी-लंबी कतार भी लगी थी.

यह भी पढ़ेंः क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा राजस्थान, कांग्रेस और समर्थक विधायकों ने राजभवन में दिया धरना

कोरोना में राज्यसभा के चुनाव कैसे हो गए? रघु शर्मा ने कहा कि यदि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता तो हमारे पास पीपीपी किट मौजूद है. एक-एक विधायक का हम कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. जो विधायक पॉजिटिव हुए थे, वे भी नेगेटिव हो चुके हैं. रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोई भी विधायक कोरोना से संक्रमित नहीं है और कोई संक्रमित है तो वह टेस्ट में सामने आ जाएगा. शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाना उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.