जयपुर. प्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनकार कर दिया. राज्यपाल का कहना है कि कोरोना के चलते विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि यदि राज्यपाल को लगता है कि कोरोना के चलते विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता, तो हम सभी 200 विधायकों के कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान भी 200 विधायक विधानसभा पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर चर्चा भी हुई थी. लेकिन राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार कर दिया है. इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यदि राज्यपाल कोरोना को लेकर चिंतित हैं, तो हम सभी 200 विधायकों का कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. उन्होंने राज्यपाल के निर्णय को लेकर कहा कि 19 जून को राज्यसभा के चुनाव हुए थे. उन चुनाव में भी वोट करने के लिए विधायक विधानसभा पहुंचे थे और लंबी-लंबी कतार भी लगी थी.
यह भी पढ़ेंः क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा राजस्थान, कांग्रेस और समर्थक विधायकों ने राजभवन में दिया धरना
कोरोना में राज्यसभा के चुनाव कैसे हो गए? रघु शर्मा ने कहा कि यदि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सकता तो हमारे पास पीपीपी किट मौजूद है. एक-एक विधायक का हम कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. जो विधायक पॉजिटिव हुए थे, वे भी नेगेटिव हो चुके हैं. रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोई भी विधायक कोरोना से संक्रमित नहीं है और कोई संक्रमित है तो वह टेस्ट में सामने आ जाएगा. शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाना उचित नहीं है.