- राजस्थान के सियासी महासंग्राम में आज का दिन महत्वपूर्ण
- नोटिस के जवाब में कोर्ट का रुख कर सकते हैं पायलट
LIVE: स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं सचिन पायलट - राजस्थान उपमुख्यमंत्री
06:49 July 16
पायलट कैंप की नई तैयारी
21:59 July 15
सियासी संकट के बीच होटल में मनाया गया विधायक विजयपाल का जन्मदिन
सियासी संकट के बीच होटल फेयरमाउंट में विधायक विजयपाल मिर्धा का मनाया गया जन्मदिन
21:47 July 15
रमेश मीणा ने भी जारी किया वीडियो
- रमेश मीणा ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
- मुख्यमंत्री ने जो आज स्टेटमेंट दिया है और चैनलों के माध्यम से हमने सुना है
- करोड़ों के लेन-देन की बात पहले भी कही थी अब भी कही है
- ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि इन की कार्यशैली से जो असंतुष्ट हैं
- पूरे राजस्थान में ब्यूरोक्रेट हावी था, काम जनप्रतिनिधियों के नहीं हो रहे थे
- हमने जो बातें रखी वह कैबिनेट में भी रखी थी उन मांगों पर मुख्यमंत्री ने ध्यान नहीं दिया और तानाशाही तरीका अपनाया
- सरकार में जो लोकतंत्र होना चाहिए वह स्थापित नहीं किया
- आज यह करोड़ों के लेन-देन की बात कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री यह बताएं कि जब हम बसपा में थे और कांग्रेस हमने जो इनकी तो कांग्रेस ने हमें कितने पैसे दिए उसका खुलासा मुख्यमंत्री करें
21:39 July 15
मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर दिया सीएम अशोक गहलोत को जवाब
- मुरारी लाल मीणा बोले अशोक गहलोत वास्तव में जादूगर है जो झूठ को सच दिखा देते है
- जब हम बसपा में थे और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए हमें कितना पैसा दिया गया था यह बताएं अशोक गहलोत
- जब हम उस समय इमानदार थे तो आज भ्रष्ट कैसे हो गए
- हमारी नाराजगी का एक ही कारण है हमारा स्वाभिमान
- आज जो नोटिस जारी किए हैं, हम आज तक पार्टी के खिलाफ नहीं बोले हैं अगर फिर भी वह चाहते हैं तो हमें विधायकी की भी कोई परवाह नहीं
- हम चुनाव जीतकर दोबारा भी एमएलए बन सकते हैं
- हमारे संस्कार में डरना नहीं है, हम आदिवासी समाज से आते हैं
18:50 July 15
विधायक भंवर लाल शर्मा ने वीडियो जारी कर दिया अविनाश पांडे को जवाब
- अविनाश पांडे के माफी वाले बयान को लेकर विधायक भंवर लाल शर्मा का जवाब
- वीडियो जारी कर भंवर लाल शर्मा ने कहा अविनाश पांडे कौन होते हैं यह कहने वाले की विधायक माफी मांगे और वापस लौट आएं
- क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है, क्या उन्होंने कभी कोई चुनाव लड़ा है
- विधायक दल की बैठक पर कभी नहीं होता है व्हिप लागू
- विधानसभा ने दिया है जो नोटिस उसका दे देंगे जवाब
18:20 July 15
गजेंद्र सिंह शेखावत पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का twitter war
- भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत पर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का टि्वटर वार,
- शेखवात के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए डोटासरा ने लिखा -
- गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं ,
- आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए
- राजस्थान में आपकी पार्टी के मनसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आये हैं
- खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई
18:03 July 15
भाजपा नेताओं के बीच चल रही मंत्रणा
- भाजपा मुख्यालय में प्रदेश नेताओं की चहलकदमी जारी
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,संगठन मंत्री चंद्रशेखर के बीच चल रही मंत्रणा
- मौजूदा सियासी हालातों को लेकर चल रही मंत्रणा।
- केंद्रीय नेतृत्व से भी ले रहे हैं दिशा निर्देश, फोन के जरिए केंद्रीय नेताओं से भी की बात
17:23 July 15
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान
- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का बयान।
- पायलट खेमें के 19 विधायकों को दिए नोटिस को लेकर कहा।
- स्पीकर को विधानसभा के भीतर ही नोटिस देने का है अधिकार।
- बाहर की गतिविधियों पर विधानसभा स्पीकर नहीं दे सकते नोटिस।
- विधायकों को दिया गया नोटिस पूरी तरह से है अवैधानिक।
- स्पीकर ने संवैधानिक नियमों का किया अपमान।
- विधायक दल की बैठक में शामिल थे कांग्रेस के कई नेता और दूसरे दलों के विधायक।
- ऐसे में कहां लागू होता है दलबदल का दिया यह नोटिस।
- माथुर ने रणदीप सुरजेवाला पर भी साधा निशाना।
- कहा- अब कर रहे हैं सचिन पायलट की मनुहार।
- पहले ही सोनिया और राहुल मिल लेते पायलट से तो नहीं आती यह नोबत।
16:56 July 15
प्रदेश कार्यकारिणी के बाद अब जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी भी भंग
- राजस्थान में अब पूरे संगठन की सर्जरी
- कल की थी प्रदेश कार्यकारिणी और प्रकोष्ठ को भंग
- आज जिला और ब्लाक कार्यकारणी को भी किया गया भंग
16:30 July 15
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर सचिन पायलट को दी बधाई
-
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan
">गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthanगिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan
16:26 July 15
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने किया ट्वीट
16:08 July 15
रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट पर साधा निशाना
- भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र अब औंधे मुंह गिर चुका है
- बीते 24 घंटे में एक बात और साबित हो चुकी है भाजपा जो खरीद-फरोख्त से षड्यंत्रकारी तरीके से राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराकर राजस्थान की आठ करोड़ जनता को चुनौती दे रही थी वह अपनी इस साजिश में फेल साबित हुई है
- हमारे साथी सचिन पायलट और बाकी विधायकों को आग्रह किया वापस आइए और अपनी बात पार्टी के फॉर्म पर रखकर अपना मत रखिए
- कोई समस्या है तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व खुले मन से आपकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार है
- हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक मौजूद नहीं है
- उनको हमने एक से अधिक बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो विधायक दल में आइए और अपना अधिकार ले लीजिए
15:57 July 15
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया ट्वीट
14:56 July 15
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने किया ट्वीट
-
@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020
अविनाश पांडे ने ट्वीट कर लिखा कि सचिन पायलट के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी
राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है
14:27 July 15
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता
- हमारे कुछ साथी बीजेपी के चक्कर में अति महत्वाकांक्षी बनकर हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं- सीएम गहलोत
- राजनीति में लड़ाई होती है विचारधारा की
- 76 साल तक कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाए रखा, अब जो लोग आए हैं वो लोकतंत्र खत्म कर रहे हैं
- जिस तरीके से कर्नाटक में हुआ मध्यप्रदेश में हुआ वैसा ही यहां भी हो रहा है
- राजस्थान में किश्तों में पहुंचाया जा रहा है पैसा
- हमारे पास सारे प्रूफ हैं- सीएम
- गहलोत ने मीडिया पर भी साधा निशाना
- हमारे डिप्टी सीएम खुद ही साजिश में शामिल थे
14:05 July 15
प्रताप सिंह खाचरियावास
- केन्द्र सरकार के इशारे पर गहलोत सरकार गिराने की कोशिश- खाचरियावास
- हम कोरोना से लड़ रहे थे और वो सरकार गिराने की कोशिश में थे
- परिवहन मंत्री ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर लगाए आरोप
- राजस्थान की सरकार सतर्क नहीं होती तो भाजपा सरकार गिरा चुकी होती
- महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड़यंत्र कर रही थी
- जब तक जान में जान है, हम सरकार नहीं गिरने देंगे
- हमारे पूरा पूरे नंबर- खाचरियावास
12:50 July 15
कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी
- राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच जारी हुए विधानसभा के नोटिस के खिलाफ पायलट कैम्प की कोर्ट जाने की तैयारी
- कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय का होगा आधार जिसमे विधानसभा के बाहर होने वाली विधायक दल की बैठक की मान्यता पर होंगे सवाल
12:44 July 15
अविनाश पांडे का ट्वीट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे
11:58 July 15
कांग्रेस विधायक का दावा
- कांग्रेस विधायक दानिश अबरार का दावा होटल में हैं 109 विधायक
- सरकार पहेल भी बहुमत में थी आज भी है
- नोटिस स्पीकर सीपी जोशी ने जारी किए हैं
- कांग्रेस में आलाकमान का फैसला ही सर्वमान्य होता है
11:31 July 15
राजेन्द्र राठौड़ ने नोटिस देने की कार्रवाई पर उठाए सवाल
- पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा की ओर से नोटिस देने का मामला
- राठौड़ ने नोटिस देने को बताया असंवैधानिक
- कहा- नियमों में नहीं है ऐसे नोटिस देने का कोई भी उल्लेख
- विधि के जानकारों से करेंगे सलाह मशवरा
- इतिहास में पहले कभी नहीं हुई इस तरह की घटना
10:41 July 15
पायलट कैंप से बाहर आए दो विधायक!
- मानेसर के होटल से 2 विधायकों के निकलने की सूचना
- हरियाणा के मानेसर में स्थित एक होटल में कैंप कर रहे हैं पायलट समर्थक विधायक
10:40 July 15
अब दबाव की राजनीति!
- गुढ़ामलानी विधायक हेमाराम चौधरी के घर के बाहर नोटिस चस्पा
- विधानसभा सचिन की ओर से जारी हुआ है नोटिस
- उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने चस्पा किया नोटिस
- विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत होने को लेकर जारी हुआ है नोटिस
- दलबदल कानून के कार्यवाही के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए तीन दिन में मांगा जवाब
09:53 July 15
कांग्रेस में सियासी संग्राम
- मुख्य सचेतक जोशी ने लगाई व्हिप की अवेहलना करने पर याचिका
- विस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने स्वीकार की याचिका
- पायलट खेमे के 19 विधायकों को किए नोटिस जारी
- विस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने जारी किए नोटिस
- पार्टी व्हिप की अवेहलना करने पर जारी किए नोटिस
- पार्टी व्हिप की अवेहलना साबित होने पर कर सकते है बागियों की सदस्यता रद्द
- हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी विधानसभा के बाहर
- पायलट खैमे के विधायकों के रद्द होती है सदस्यता तो दे सकते कोर्ट में चुनौती
09:47 July 15
पायलट के समर्थन में इस्तीफों का दौर
- सचिन पायलट के समर्थन में इस्तीफों का दौर
- पाली, टोंक और गंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने सौंपे इस्तीफे
- चित्तौड़गढ़ सेवादल के जिलाध्यक्ष आसाराम गाडरी ने भी सौंपा इस्तीफा
- चित्तौड़गढ़ से एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह राठौड़ का भी इस्तीफा
09:33 July 15
भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे पायलट
-
I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020
- सचिन पायलट ने कहा- मैं भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहा हूं
- न्यूज एजेंसी से बातचीत में सचिन पायलट ने कही ये बात
09:04 July 15
पाली जिलाध्यक्ष का कांग्रेस से इस्तीफा, गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निवास पर नोटिस चस्पा
- कांग्रेस के बगावती विधायकों को नोटिस जारी
- वल्लभनगर MLA गजेंद्र सिंह शक्तावत के निवास पर चस्पा किया नोटिस
- विधानसभा की सदस्यता खत्म करने का है नोटिस
- देर रात एसडीएम संजय शर्मा ने घर के बाहर चस्पा किया नोटिस
- 17 जुलाई तक जवाब प्रस्तुत करने की कही गई है बात
- पाली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित, प्रदेश सचिवों का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
08:04 July 15
भाजपा के आला नेता जयपुर में जुटे
- प्रदेश में जारी सियासी उठापटक पर भाजपा की नजरें
- आज भी अनौपचारिक रूप से बैठेंगे भाजपा के प्रमुख नेता चर्चा के लिए
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी जयपुर आने का है कार्यक्रम
- धौलपुर से जयपुर आने की है संभावना
- जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर हैं जयपुर में
- सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश भी जयपुर में
- कांग्रेस में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम पर रख रहे हैं नजरें
07:40 July 15
पायलट के कदम पर निगाहें
- सचिन पायलट आज कर सकते हैं दिल्ली में प्रेस वार्ता- सूत्र
- हालांकि पायलट कैंप ने नहीं की है किसी भी वार्ता की पुष्टि
- फिलहाल सचिन पायलट जुटे हैं आगे की रणनीति तय करने में
- पायलट के गुट के सभी विधायक हरियाणा के एक होटल में कर रहे हैं कैंप
- अभी सबकी निगाहें टिकी हैं सचिन पायलट के अगले कदम पर
07:18 July 15
होटल में आराम
- मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद आराम की मुद्रा में सीएम और उनके मंत्री-विधायक
- देर रात सीएम निवास पर चली थी बैठक
- बैठक के बाद सभी विधायक हुए थे होटल के लिए रवाना
06:55 July 15
'आप' नेता संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
- प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी की एंट्री
- बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
- संजय सिंह और सह प्रभारी हेमचंद मीडिया से होंगे मुखातिब
- दोपहर 2:30 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से होंगे मुखातिब
06:43 July 15
18 बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी
सीएम निवास पर आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद बसों में बैठकर सभी मंत्री होटल के लिए रवाना हो गए हैं. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए.
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा.
सचिन पायलट समेत तीनों मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद अब कांग्रेस ने अपने 18 बागी विधायकों पर कार्रवाही शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिन नहीं होने वाले सभी 18 विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. विधायकों से 2 दिन में इसका जवाब मांगा गया है.
06:49 July 16
पायलट कैंप की नई तैयारी
- राजस्थान के सियासी महासंग्राम में आज का दिन महत्वपूर्ण
- नोटिस के जवाब में कोर्ट का रुख कर सकते हैं पायलट
21:59 July 15
सियासी संकट के बीच होटल में मनाया गया विधायक विजयपाल का जन्मदिन
सियासी संकट के बीच होटल फेयरमाउंट में विधायक विजयपाल मिर्धा का मनाया गया जन्मदिन
21:47 July 15
रमेश मीणा ने भी जारी किया वीडियो
- रमेश मीणा ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
- मुख्यमंत्री ने जो आज स्टेटमेंट दिया है और चैनलों के माध्यम से हमने सुना है
- करोड़ों के लेन-देन की बात पहले भी कही थी अब भी कही है
- ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि इन की कार्यशैली से जो असंतुष्ट हैं
- पूरे राजस्थान में ब्यूरोक्रेट हावी था, काम जनप्रतिनिधियों के नहीं हो रहे थे
- हमने जो बातें रखी वह कैबिनेट में भी रखी थी उन मांगों पर मुख्यमंत्री ने ध्यान नहीं दिया और तानाशाही तरीका अपनाया
- सरकार में जो लोकतंत्र होना चाहिए वह स्थापित नहीं किया
- आज यह करोड़ों के लेन-देन की बात कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री यह बताएं कि जब हम बसपा में थे और कांग्रेस हमने जो इनकी तो कांग्रेस ने हमें कितने पैसे दिए उसका खुलासा मुख्यमंत्री करें
21:39 July 15
मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर दिया सीएम अशोक गहलोत को जवाब
- मुरारी लाल मीणा बोले अशोक गहलोत वास्तव में जादूगर है जो झूठ को सच दिखा देते है
- जब हम बसपा में थे और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए हमें कितना पैसा दिया गया था यह बताएं अशोक गहलोत
- जब हम उस समय इमानदार थे तो आज भ्रष्ट कैसे हो गए
- हमारी नाराजगी का एक ही कारण है हमारा स्वाभिमान
- आज जो नोटिस जारी किए हैं, हम आज तक पार्टी के खिलाफ नहीं बोले हैं अगर फिर भी वह चाहते हैं तो हमें विधायकी की भी कोई परवाह नहीं
- हम चुनाव जीतकर दोबारा भी एमएलए बन सकते हैं
- हमारे संस्कार में डरना नहीं है, हम आदिवासी समाज से आते हैं
18:50 July 15
विधायक भंवर लाल शर्मा ने वीडियो जारी कर दिया अविनाश पांडे को जवाब
- अविनाश पांडे के माफी वाले बयान को लेकर विधायक भंवर लाल शर्मा का जवाब
- वीडियो जारी कर भंवर लाल शर्मा ने कहा अविनाश पांडे कौन होते हैं यह कहने वाले की विधायक माफी मांगे और वापस लौट आएं
- क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है, क्या उन्होंने कभी कोई चुनाव लड़ा है
- विधायक दल की बैठक पर कभी नहीं होता है व्हिप लागू
- विधानसभा ने दिया है जो नोटिस उसका दे देंगे जवाब
18:20 July 15
गजेंद्र सिंह शेखावत पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का twitter war
- भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत पर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का टि्वटर वार,
- शेखवात के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए डोटासरा ने लिखा -
- गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं ,
- आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए
- राजस्थान में आपकी पार्टी के मनसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आये हैं
- खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई
18:03 July 15
भाजपा नेताओं के बीच चल रही मंत्रणा
- भाजपा मुख्यालय में प्रदेश नेताओं की चहलकदमी जारी
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,संगठन मंत्री चंद्रशेखर के बीच चल रही मंत्रणा
- मौजूदा सियासी हालातों को लेकर चल रही मंत्रणा।
- केंद्रीय नेतृत्व से भी ले रहे हैं दिशा निर्देश, फोन के जरिए केंद्रीय नेताओं से भी की बात
17:23 July 15
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान
- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का बयान।
- पायलट खेमें के 19 विधायकों को दिए नोटिस को लेकर कहा।
- स्पीकर को विधानसभा के भीतर ही नोटिस देने का है अधिकार।
- बाहर की गतिविधियों पर विधानसभा स्पीकर नहीं दे सकते नोटिस।
- विधायकों को दिया गया नोटिस पूरी तरह से है अवैधानिक।
- स्पीकर ने संवैधानिक नियमों का किया अपमान।
- विधायक दल की बैठक में शामिल थे कांग्रेस के कई नेता और दूसरे दलों के विधायक।
- ऐसे में कहां लागू होता है दलबदल का दिया यह नोटिस।
- माथुर ने रणदीप सुरजेवाला पर भी साधा निशाना।
- कहा- अब कर रहे हैं सचिन पायलट की मनुहार।
- पहले ही सोनिया और राहुल मिल लेते पायलट से तो नहीं आती यह नोबत।
16:56 July 15
प्रदेश कार्यकारिणी के बाद अब जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी भी भंग
- राजस्थान में अब पूरे संगठन की सर्जरी
- कल की थी प्रदेश कार्यकारिणी और प्रकोष्ठ को भंग
- आज जिला और ब्लाक कार्यकारणी को भी किया गया भंग
16:30 July 15
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर सचिन पायलट को दी बधाई
-
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan
">गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthanगिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020
स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan
16:26 July 15
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने किया ट्वीट
16:08 July 15
रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट पर साधा निशाना
- भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र अब औंधे मुंह गिर चुका है
- बीते 24 घंटे में एक बात और साबित हो चुकी है भाजपा जो खरीद-फरोख्त से षड्यंत्रकारी तरीके से राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराकर राजस्थान की आठ करोड़ जनता को चुनौती दे रही थी वह अपनी इस साजिश में फेल साबित हुई है
- हमारे साथी सचिन पायलट और बाकी विधायकों को आग्रह किया वापस आइए और अपनी बात पार्टी के फॉर्म पर रखकर अपना मत रखिए
- कोई समस्या है तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व खुले मन से आपकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार है
- हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक मौजूद नहीं है
- उनको हमने एक से अधिक बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो विधायक दल में आइए और अपना अधिकार ले लीजिए
15:57 July 15
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया ट्वीट
14:56 July 15
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने किया ट्वीट
-
@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020@SachinPilot के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं । राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कुछ वर्षों में मापा नही जा सकता। श्रद्धा और सबुरी, जीवन के मूलमंत्र, राजनीति में परम् आवश्यक हैं ।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020
अविनाश पांडे ने ट्वीट कर लिखा कि सचिन पायलट के संघर्षों व मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी ने उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी
राजनैतिक संघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है
14:27 July 15
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता
- हमारे कुछ साथी बीजेपी के चक्कर में अति महत्वाकांक्षी बनकर हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं- सीएम गहलोत
- राजनीति में लड़ाई होती है विचारधारा की
- 76 साल तक कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाए रखा, अब जो लोग आए हैं वो लोकतंत्र खत्म कर रहे हैं
- जिस तरीके से कर्नाटक में हुआ मध्यप्रदेश में हुआ वैसा ही यहां भी हो रहा है
- राजस्थान में किश्तों में पहुंचाया जा रहा है पैसा
- हमारे पास सारे प्रूफ हैं- सीएम
- गहलोत ने मीडिया पर भी साधा निशाना
- हमारे डिप्टी सीएम खुद ही साजिश में शामिल थे
14:05 July 15
प्रताप सिंह खाचरियावास
- केन्द्र सरकार के इशारे पर गहलोत सरकार गिराने की कोशिश- खाचरियावास
- हम कोरोना से लड़ रहे थे और वो सरकार गिराने की कोशिश में थे
- परिवहन मंत्री ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर लगाए आरोप
- राजस्थान की सरकार सतर्क नहीं होती तो भाजपा सरकार गिरा चुकी होती
- महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड़यंत्र कर रही थी
- जब तक जान में जान है, हम सरकार नहीं गिरने देंगे
- हमारे पूरा पूरे नंबर- खाचरियावास
12:50 July 15
कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी
- राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच जारी हुए विधानसभा के नोटिस के खिलाफ पायलट कैम्प की कोर्ट जाने की तैयारी
- कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय का होगा आधार जिसमे विधानसभा के बाहर होने वाली विधायक दल की बैठक की मान्यता पर होंगे सवाल
12:44 July 15
अविनाश पांडे का ट्वीट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे
11:58 July 15
कांग्रेस विधायक का दावा
- कांग्रेस विधायक दानिश अबरार का दावा होटल में हैं 109 विधायक
- सरकार पहेल भी बहुमत में थी आज भी है
- नोटिस स्पीकर सीपी जोशी ने जारी किए हैं
- कांग्रेस में आलाकमान का फैसला ही सर्वमान्य होता है
11:31 July 15
राजेन्द्र राठौड़ ने नोटिस देने की कार्रवाई पर उठाए सवाल
- पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा की ओर से नोटिस देने का मामला
- राठौड़ ने नोटिस देने को बताया असंवैधानिक
- कहा- नियमों में नहीं है ऐसे नोटिस देने का कोई भी उल्लेख
- विधि के जानकारों से करेंगे सलाह मशवरा
- इतिहास में पहले कभी नहीं हुई इस तरह की घटना
10:41 July 15
पायलट कैंप से बाहर आए दो विधायक!
- मानेसर के होटल से 2 विधायकों के निकलने की सूचना
- हरियाणा के मानेसर में स्थित एक होटल में कैंप कर रहे हैं पायलट समर्थक विधायक
10:40 July 15
अब दबाव की राजनीति!
- गुढ़ामलानी विधायक हेमाराम चौधरी के घर के बाहर नोटिस चस्पा
- विधानसभा सचिन की ओर से जारी हुआ है नोटिस
- उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने चस्पा किया नोटिस
- विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत होने को लेकर जारी हुआ है नोटिस
- दलबदल कानून के कार्यवाही के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए तीन दिन में मांगा जवाब
09:53 July 15
कांग्रेस में सियासी संग्राम
- मुख्य सचेतक जोशी ने लगाई व्हिप की अवेहलना करने पर याचिका
- विस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने स्वीकार की याचिका
- पायलट खेमे के 19 विधायकों को किए नोटिस जारी
- विस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने जारी किए नोटिस
- पार्टी व्हिप की अवेहलना करने पर जारी किए नोटिस
- पार्टी व्हिप की अवेहलना साबित होने पर कर सकते है बागियों की सदस्यता रद्द
- हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी विधानसभा के बाहर
- पायलट खैमे के विधायकों के रद्द होती है सदस्यता तो दे सकते कोर्ट में चुनौती
09:47 July 15
पायलट के समर्थन में इस्तीफों का दौर
- सचिन पायलट के समर्थन में इस्तीफों का दौर
- पाली, टोंक और गंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने सौंपे इस्तीफे
- चित्तौड़गढ़ सेवादल के जिलाध्यक्ष आसाराम गाडरी ने भी सौंपा इस्तीफा
- चित्तौड़गढ़ से एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह राठौड़ का भी इस्तीफा
09:33 July 15
भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे पायलट
-
I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020
- सचिन पायलट ने कहा- मैं भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहा हूं
- न्यूज एजेंसी से बातचीत में सचिन पायलट ने कही ये बात
09:04 July 15
पाली जिलाध्यक्ष का कांग्रेस से इस्तीफा, गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निवास पर नोटिस चस्पा
- कांग्रेस के बगावती विधायकों को नोटिस जारी
- वल्लभनगर MLA गजेंद्र सिंह शक्तावत के निवास पर चस्पा किया नोटिस
- विधानसभा की सदस्यता खत्म करने का है नोटिस
- देर रात एसडीएम संजय शर्मा ने घर के बाहर चस्पा किया नोटिस
- 17 जुलाई तक जवाब प्रस्तुत करने की कही गई है बात
- पाली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित, प्रदेश सचिवों का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
08:04 July 15
भाजपा के आला नेता जयपुर में जुटे
- प्रदेश में जारी सियासी उठापटक पर भाजपा की नजरें
- आज भी अनौपचारिक रूप से बैठेंगे भाजपा के प्रमुख नेता चर्चा के लिए
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी जयपुर आने का है कार्यक्रम
- धौलपुर से जयपुर आने की है संभावना
- जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर हैं जयपुर में
- सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश भी जयपुर में
- कांग्रेस में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम पर रख रहे हैं नजरें
07:40 July 15
पायलट के कदम पर निगाहें
- सचिन पायलट आज कर सकते हैं दिल्ली में प्रेस वार्ता- सूत्र
- हालांकि पायलट कैंप ने नहीं की है किसी भी वार्ता की पुष्टि
- फिलहाल सचिन पायलट जुटे हैं आगे की रणनीति तय करने में
- पायलट के गुट के सभी विधायक हरियाणा के एक होटल में कर रहे हैं कैंप
- अभी सबकी निगाहें टिकी हैं सचिन पायलट के अगले कदम पर
07:18 July 15
होटल में आराम
- मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद आराम की मुद्रा में सीएम और उनके मंत्री-विधायक
- देर रात सीएम निवास पर चली थी बैठक
- बैठक के बाद सभी विधायक हुए थे होटल के लिए रवाना
06:55 July 15
'आप' नेता संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
- प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी की एंट्री
- बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रहेंगे जयपुर में
- संजय सिंह और सह प्रभारी हेमचंद मीडिया से होंगे मुखातिब
- दोपहर 2:30 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से होंगे मुखातिब
06:43 July 15
18 बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी
सीएम निवास पर आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद बसों में बैठकर सभी मंत्री होटल के लिए रवाना हो गए हैं. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए.
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा.
सचिन पायलट समेत तीनों मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद अब कांग्रेस ने अपने 18 बागी विधायकों पर कार्रवाही शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिन नहीं होने वाले सभी 18 विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. विधायकों से 2 दिन में इसका जवाब मांगा गया है.